-
Advertisement
हिमाचल: कोरोना पॉजिटिव नशा तस्कर फरार मामले में 5 पुलिस जवान निलंबित
नाहन। सिविल अस्पताल पांवटा साहिब (Paonta Sahib) के कोविड वार्ड से नशा तस्करी के एक आरोपी के फरार होने के मामले में 5 पुलिस जवानों को निलंबित (Suspended) कर दिया गया है। निलंबित पुलिस जवानों के खिलाफ पुलिस विभाग ने विभागीय जांच भी बिठा दी हैए जिसकी जांच का जिम्मा संगड़ाह के डीएसपी शक्ति सिंह को सौंपा गया है। फिलहाल फरार आरोपी की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार पुरूवाला पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में हरियाणा के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद तीनों आरोपियों के कोरोना टेस्ट करवाए गए थे।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः नशे का सामान लेकर जा रहा था कुल्लू का युवक, पुलिस ने पकड़ लिया
इन्हीं में से एक आरोपी वीरेंद्र की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव (Covid Report Positive) पाई गई थी, जिसके बाद आरोपी को पांवटा साहिब सिविल अस्पताल के कोविड़ वार्ड में भर्ती करवाया गया था। पुलिस के 5 जवानों को आरोपी के देखरेख के लिए तैनात किए गए थे, लेकिन आरोपी 9 फरवरी को पुलिस कस्टडी से सिविल अस्पताल से फरार हो गया है, जिसके बाद से पुलिस टीमें हरियाणा व उत्तराखंड में आरोपी की तलाश कर रही है। जिला की एएसपी बबीता राणा ने बताया कि आरोपी के सिविल अस्पताल से फरार होने के मामले में पुलिस के 5 जवानों को निलंबित किया गया है। साथ ही उनके खिलाफ मामला दर्ज कर विभागीय जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि इस मामले में डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह को जांच का जिम्मा सौंपा गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page