-
Advertisement
मंडी में दर्दनाक हादसा: खाई में गिरी कार, 5 युवकों की मौ#त-शादी समारोह से लौट रहे थे वापस
Accident in Mandi: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। मंडी की चौहारघाटी के वरधाण में एक कार गहरी खाई (Car fell into a deep ditch) में गिरी। हादसे में कार में सवार 5 युवकों की मौके पर ही मौत (5 Youth died)हो गई। यह हादसा देर रात को हुआ। कार में सवार सभी युवक धमच्याण गांव के रहने वाले हैं। जो बरोट (Barot)में शादी समारोह में गए थे। देर रात को वापस घर लौटते बार यह हादसा हो गया। हादसे का पता रविवार सुबह चला जब एक भेड़पालक ने सड़क से करीब 700 मीटर नीचे खेतों में गिरी कार देखी। उसने इसकी सूचना आसपास के ग्रामीणों को दी। पंचायत प्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंच कर घटना की सूचना टिक्कन पुलिस चौकी को दी।
मंडी जिला की चौहारघाटी के वरधाण में एक कार गहरी खाई में गिरी। हादसे में कार में सवार 5 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार सभी युवक धमच्याण गांव के रहने वाले थे, जो बरोट में शादी समारोह में गए थे…#car #Vardhan #Chauharghati #Mandi pic.twitter.com/HZKMq8dCE5
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) October 27, 2024
क्षत-विक्षत हालत में मिले शव, चौहारघाटी में शोक की लहर
पुलिस( Police) ने मौके पर पहुंचकर क्षत-विक्षत हालत में पड़े शवों को सड़क मार्ग तक पहुंचाने के लिए स्थानीय लोगों की मदद से अभियान शुरू किया है। मृतकों की पहचान राजेश, गंगू, कर्ण, सागर और अजय के रूप में हुई है। जिनमें एक 16 वर्ष के करीब का किशोर और अन्य 4 की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच में बताई जा रही है। इस दुःखद हादसे से समूची चौहारघाटी में शोक की लहर छा गई है। पुलिस सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर (Civil Hospital Jogindernagar)लाएगी। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किए जाएंगे।
लक्की शर्मा
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Channel