- Advertisement -
नई दिल्ली। कर्नाटक के कोडागु से एक बड़ा हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बुधवार को केनरा बैंक के एक एटीएम (ATM) से 100 रुपए की जगह 500 रुपए के नोट निकलने लगे और इस दौरान लोगों ने इस एटीएम से कुल 1.7 लाख रुपए निकाल लिए। अधिकारियों का कहना है कि ऐसा एटीएम में नोट डालने वाली एजेंसी की गलती की वजह से हुआ। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘एटीएम में नकदी डालने की ज़िम्मेदारी संभालने वाली एजेंसी ने गलती से मशीन की 100 रुपए वाली ट्रे में 500 रुपए के नोट रख दिए थे।’
बताया गया कि कोडागु जिले के मदिकरी शहर स्थित एटीएम से जब भी किसी ग्राहक ने 100 रुपए निकालने की कोशिश की तो मशीन से 500 रुपए के नोट निकले। फिर किसी ने इसके बारे में केनरा बैंक को सूचित किया। अब पुलिस का कहना है कि बैंक ने इस घटनाक्रम के बारे में पुलिस से संपर्क नहीं किया और अपनी ओर से ही रुपये वसूलने के तरीके आजमाए। बताया जा रहा है कि बैंक ने उन लोगों की पहचान की, जिन्होंने 500 रुपये के नोट निकाले थे। इस दौरान बैंक रुपये वसूलने में कामयाब भी रहा, मगर अभी भी दो व्यक्तियों से 65,000 रुपए वसूलने बाकी हैं।
- Advertisement -