-
Advertisement
Himachal : संगड़ाह में 53 पेटी अवैध शराब बरामद, सुंदरनगर में चरस सहित तीन पंजाबी धरे
नाहन/सुंदरनगर। संगड़ाह पुलिस ने अंधेरी में गश्त के दौरान एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध शराब (Illegal liquor) व बियर की 53 पेटियों की खेप बरामद की है। हरियाणा (Haryana) में बेची जाने वाली शराब सिरमौर में पहुंचने से शराब माफिया की सक्रियता का भी अंदेशा जताया जा रहा है। बहरहाल इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने यहां एक दुकान (Shop) से यह शराब बरामद की। इसके अलावा पुलिस ने दुकान में 120 लीटर पेट्रोल व 40 लीटर डीजल भी बरामद किया, जिसके वैध होने के दस्तावेज नहीं मिले। एसडीपीओ संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान दुकान का मालिक मौजूद नहीं था। उसका नाबालिग बेटा वहां पाया गया। पुलिस अधीक्षक सिरमौर (Sirmaur) केसी शर्मा मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले की छानबीन जारी है।
यह भी पढ़ें: Himachal : दुकान व ढाबे के ताले तोड़ शातिरों ने उड़ाई नकदी, सामान भी चोरी
इसी तरह से सुंदरनगर पुलिस (Sundernagar Police) ने एक कार से 3 आरोपियों सहित 721 ग्राम चरस (Charas) बरामद की है। पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 और 29 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। टीम नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर पुंघ बैरियर पर नाकाबंदी के दौरान मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस ने एक कार जो सुंदरनगर की ओर से आई, चेकिंग (Checking) के लिए रोका। चेकिंग के दौरान कार में बैठे तीन युवक पुलिस को देखकर घबरा गए। संदेह के आधार पर जब कार की चेकिंग की तो उसमें 721 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की शिनाख्त गाड़ी का चालक आशीष कुमार (40) पुत्र सुरेश कुमार निवासी गांव अमरगढ़ तहसील मलेरकोटला जिला संगरूर पंजाब, अनवर खान (40) पुत्र मजनू रेहमान निवासी अमरगढ़ तहसील मलेरकोटला जिला संगरूर पंजाब और शावर अली (35) पुत्र दिलशाद निवासी अमरगढ़ तहसील मलेरकोटला जिला संगरूर पंजाब के तौर पर हुई है। मामले में पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने की है।