-
Advertisement
लोग खड़े थे स्टेशन पर और ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर कर आए प्लेटफार्म की ओर
बिहार के गया के गुरपा स्टेशन (Gurpa Station) में खतरनाक तरीके से ट्रेन पटरी से उतर गई। यह मंजर काफी भयावह रहा और अफरा-तफरी (Chaos) मच गई। जानकारी के अनुसार बिहार के गया में कोडरमा और मानपुर रेलवे स्टेशन (Koderma and Manpur Railway Station) पर कोयले से लदी मालगाड़ी के 53 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा आज सुबह 6.24 बजे हुआ।
यह भी पढ़ें:मरीज को खून की जगह चढा दिया फ्रूट जूस, हुई मौत
वहीं इस हादसे से संबंधित सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें नजर आ रहा है कि कि स्टेशन के प्लेटफॉर्म के पास बहुत से लोग खड़े हैं और तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए। गाड़ी के डिब्बे प्लेटफॉर्म की ओर मुड़ गए। इस कारण वहां खड़े लोगों में चीखो पुकार (Scream Call) मच गई और लोग इधर-उधर भागते नजर आए। किसी के मरने की कोई सूचना नहीं है। मगर दिल्ली-हावड़ा रूट बाधित हो गया। इस कारण दस ट्रेनों के रूट को बदल दिया गया। कोयले से लदी मालगाड़ी कोडरमा स्टेशन की ओर आ रही थी और गया की ओर जा रही थी। इसी दौरान गुरपा स्टेशन पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए।