-
Advertisement

ये है देश का सबसे बड़े नाम वाला रेलवे स्टेशन, स्पेलिंग पढ़ते आ जाएगा चक्कर
दुनिया में बहुत सारी ऐसी चीजें होती हैं, जिनके नाम बहुत ही अजीबोगरीब होते हैं। हर एक चीज के पीछे कोई ना कोई इतिहास जरूर छुपा हुआ है। आज हम आपको एक ऐसे रेलवे स्टेशन (Railway Station) का नाम बताएंगे, जो कि भारत में है और इस रेलवे स्टेशन का काफी ज्यादा बड़ा है।
यह भी पढ़ें:रेलवे ट्रैक पर क्यों डाले जाते हैं नुकीले पत्थर, यहां जानें इसके पीछे का विज्ञान
बता दें कि देश में कई रेलवे स्टेशनों के नाम काफी अनोखे हैं। हालांकि, इनमें से कुछ के नाम काफी मजेदार हैं। हम जिस रेलवे स्टेशन की बात कर रहे हैं उसका नाम काफी बड़ा है। ये रेलवे स्टेशन आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में है। इस रेलवे स्टेशन को देश के सबसे बड़े नाम वाले रेलवे स्टेशन के तौर पर जाना जाता है।
यह भी पढ़ें:भारतीय रेलवे एशिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क, यहां पढ़ें इससे जुड़ी खास बातें
हैरानी की बात ये है कि इस रेलवे स्टेशन के नाम के स्पेलिंग इतने बड़े हैं कि इसको पढ़ते-पढ़ते अच्छे-अच्छों का भी सिर चकरा जाए। इस रेलवे स्टेशन के नाम में अक्षर अंग्रेजी वर्णमाला से ज्यादा अक्षर हैं। देश के सबसे बड़े नाम वाले रेलवे स्टेशन में कुल 28 अक्षर हैं। आंध्र प्रदेश के तमिलनाडु बॉर्डर के पास मौजूद इस रेलवे स्टेशन का नाम VENKATANARASIMHARAJUVARIPETA है।