-
Advertisement
PBKS vs CSK Live: चेन्नई सुपर किंग्स ने दी पंजाब को 28 रनों से मात
IPL 2024: धर्मशाला। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आज पंजाब किंग्स इलेवन (Punjab Kings XI) व चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच आईपीएल 2024 का 53वां मुकाबला खेला जा रहा है। पंजाब किंग्स इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 166 रनों का स्कोर बनाया है, जिसमें रवींद्र जडेजा ने 26 गेंदों में 43 रन बनाए हैं। पंजाब किंग्स के लिए गेंदबाजी करते हुए राहुल चाहर और हर्षल पटेल ने जहां 3-3 विकेट हासिल किए तो वहीं अर्शदीप सिंह भी 2 विकेट लेने में कामयाब रहे।
9 विकेट पर 139 रन ही बना पाई पंजाब की टीम
इस टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही जिसमें उन्होंने 9 के स्कोर पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे। यहां से शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा के बीच तीसरे विकेट के लिए जरूर एक छोटी साझेदारी देखने को मिली लेकिन 62 के स्कोर पर तीसरा झटका लगने के साथ पंजाब की टीम को इस मैच में वापसी का मौका नहीं मिला। पंजाब की टीम इस मैच में 139 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए गेंदबाजी में जहां रवींद्र जडेजा ने 3 तो वहीं तुषार देशपांडे और सिमरजीत सिंह ने 2-2 विकेट हासिल किए। इस तरह से चेन्नई की टीम ने इस मुकाबले को 28 रनों से अपने नाम किया
Peak performance all around!🦁🥳#WhistlePodu #PBKSvCSK #Yellove🦁💛 pic.twitter.com/MORdictg8W
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 5, 2024
आशुतोष शर्मा को जडेजा ने भेजा पैवेलियन
पंजाब किंग्स की टीम ने 77 के स्कोर पर अपना छठा विकेट कप्तान सैम करन के रूप में गंवाया जिनको 7 के निजी स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने आउट किया।वींद्र जडेजा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए आशुतोष शर्मा के रूप में अपना तीसरा विकेट हासिल किया।
Jaddu says Eda Mone!! 🥳🔥#PBKSvCSK #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/k4kfuIHlyD
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 5, 2024
पंजाब किंग्स की टीम को 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर तीसरा झटका शशांक सिंह के रूप में लगा जो 27 के निजी स्कोर पर मिचेल सैंटनर के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। पंजाब ने 8 ओवर्स के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए थे। इसके बाद पंजाब किंग्स की टीम ने 68 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट प्रभसिमरन सिंह के रूप में गंवाया है। रवींद्र जडेजा ने प्रभसिमरन को 30 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। 5वां विकेट जीतेश शर्मा के रूप में 69 के स्कोर पर गंवाया
How's the TWO-SHAR? 🥳🤩#PBKSvCSK #WhistlePodu pic.twitter.com/iTva1mKH5z
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 5, 2024
पंजाब को दो शुरुआती झटके
पंजाब किंग्स की टीम ने व रन के स्कोर दो झटके लगे हैं। 168 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स टीम के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने अपने पहले ओवर में बेयरस्टो व जॉनी बेयरस्टो को आउट कर दिया
P+U+N+J+A+B = 6! 😉
Let's make it six wins in a row against the Super Kings! 🦁#SaddaPunjab #PunjabKings #JazbaHaiPunjabi #TATAIPL2024 #PBKSvCSK pic.twitter.com/x2ssq9CDsj
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 5, 2024
धर्मशाला में इस सीजन का यह पहला मैच है। टीम पंजाब अपने होम ग्राउंड पर खेलने उतरी है। आपको बता दें कि चेन्नई ने अपना आखिरी मैच भी पंजाब के साथ ही खेला था। जिसमें पंजाब ने चेन्नई को 7 विकेट से हराया था।
Kar 𝐇𝐀𝐑 maidaan fateh! 🦁#SaddaPunjab #PunjabKings #JazbaHaiPunjabi #TATAIPL2024 #PBKSvCSK pic.twitter.com/53ERd1Kh1k
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 5, 2024
एमएस धोनी पहली ही गेंद पर हुए आउट
हर्षल पटेल ने अपनी शानदार धीमी गेंद पर एमएस धोनी को चकमा देते हुए गोल्डन डक पर ही पवेलियन भेज दिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मुकाबले में 150 के स्कोर पर 8वां झटका लगा है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने 122 के स्कोर पर अपना छठा विकेट मिचेल सैंटनर के रूप में गंवा दिया है, जो 11 रनों के निजी स्कोर पर राहुल चाहर ने अपना शिकार बनाया। अब जडेजा साथ देने मैदान पर शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे हैं।
Adding some 𝐌𝐎 wickets to the tally! 😉#SaddaPunjab #PunjabKings #JazbaHaiPunjabi #TATAIPL2024 #PBKSvCSK pic.twitter.com/58mVzqq5Z9
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 5, 2024
101 रन पर सीएसके ने खोया पांचवा विकेट
चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवा झटका मोईन अली के रूप में लग गया है। मोईन अली 17 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं। मोइन का विकेट सैम करन ने लिया है। बता दें कि पांचवां विकेट खोने के साथ CSK की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। मोईन के बाद मिचेल सैंटनर बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे हैं।
हर्षल पटेल ने आउट किए मिचेल
टीम पंजाब ने शानदार वापसी की है। गायकवाड़ और शिवम के बाद डैरेल मिचेल को हर्षल पटेल ने एलबीडब्लू कर दिया है। CSK ने 75 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवाया है। मिचेल 19 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए हैं। मिचेल के पवेलियन लौटने के बाद रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे हैं।
ऋतुराज और शिवम दुबे आउट
आठवां ओवर खेलने आए राहुल चाहर ने चेन्नई को पहली ही दो गेंदों पर दो झटके दे दिए। उन्होंने पहले ऋतुराज गायकवाड़ को (32) और इसकी अगली ही गेंद पर शिवम दुबे को (0) पर पवेलियन भेजा है।
Ruturaj Gaikwad ✅
Shivam Dube ✅Rahul Chahar marks his entry to the crease in style 😎
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #PBKSvCSK pic.twitter.com/RWFurkFnj2
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2024
पावरप्ले के बाद चेन्नई का स्कोर 60/1
चेन्नई ने पावरप्ले में 1 विकेट खोकर 60 रन बना लिए हैं। रहाणे का विकेट गिरने के बाद गायकवाड़ और डैरिल मिचेल ने आर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोरबोर्ड को चलाया।
CSK को पहला झटका
टॉस हारने के बाद पहले खेलने आई टीम CSK (Chennai Super Kings) को मैच के दूसरे ओवर में पहला झटका लग गया है। बल्लेबाज अजिंक्य राणा 9 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
चेन्नई की बैटिंग शुरू
चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और अजिंक्य रहाणे मैदान में उतर चुके हैं।
पंजाब किंग्स: सैम करन(कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, राइली रूसो, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।इम्पैक्ट सब: प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत सिंह भाटिया, तनय त्यागराजन, विद्वत कवेरप्पा, ऋषि धवन।
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन, तुषार देशपांडे। इम्पैक्ट सब: समीर रिज्वी, सिमरजीत सिंह, शेख रशीद, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी।