-
Advertisement
Corona Update: हिमाचल में आज दो की गई जान, 54 पॉजिटिव, 1007 रह गए एक्टिव केस
शिमला। हिमाचल में हर रोज कोरोना (Corona) से लोगों की मौत हो रही है। हालांकि प्रदेश में कोरोना मामलों में काफी कमी आई है। रविवार शाम को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल में 54 लोग कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाए गए हैं। वहीं आज 146 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। आज दो लोगों की कोरोना के चलते मौत भी हुई है। हिमाचल में आज दिन तक दो लाख 04 हजार 391 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें से एक लाख 99 हजार 873 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। प्रदेश में आज दिन तक 3491 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। वहीं मौजूदा समय में 1007 एक्टिव केस हिमाचल में मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: Corona Update: आज 113 लोग पॉजिटिव, एक की गई जान; 1110 रह गए एक्टिव केस
आज 7 जिला में आए 54 मामले
हिमाचल में सात जिलों से कोरोना के मामले सामने आए हैं। जिसमें चंबा में सबसे अधिक 27 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। इसी तरह से कांगड़ा में 8, शिमला में 8, मंडी में 7, सोलन में 2, सिरमौर में एक और कुल्लू जिला में भी एक कोरोना का मामला सामने आया है। इसी तरह से आज ठीक होने वालों में चंबा में 46, मंडी में 28, शिमला में 23, सोलन में 17, कांगड़ा में 14, हमीरपुर में 8, किन्नौर में 4, ऊना में 3, कुल्लू में 2 और सिरमौर जिला में एक कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुआ है। इसी तरह से हिमाचल में आज 5761 कोरोना के सैंपल जांच के को लिए गए। जिसमें से 53 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव (Report Positive) पाई गई है। जबकि 5708 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में 19 जुलाई से लगेगी 18 प्लस आयु वर्ग को वैक्सीन, यहां जाने पूरी व्यवस्था
कांगड़ा में कल 103 टीकाकरण कंेद्रों पर लगाई जाएगी वैक्सीन
धर्मशाला। डीसी डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि जिला कांगड़ा में 19 जुलाई सोमवार को 103 टीकाकरण केन्द्रों पर 18 से अधिक आयुवर्ग के लोग वैक्सीन लगा सकते हैं इसमें 50 प्रतिशत 18 से 44 वर्ष तथा पचास प्रतिशत 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण (Vaccination) का प्रावधान किया गया है।
यह भी पढ़ें: कोरोना के चलते मंदिर नहीं बाजार में करवा रहे बच्चों के मुंडन संस्कार
सोलन में कोविड टीकाकरण मोबाइल जागरूकता अभियान संपन्न
सोलन जिला में लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए नियम पालन के विषय में जागरूक बनाने तथा टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित करने के लिए कार्यान्वित किया जा रहा अभियान आज संपन्न हो गया। यह जानकारी क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो ;एफओबीद्ध शिमला के क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी अनिल दत्त शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 जूनए 2021 को देश में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लिए मुफ्त कोरोना वैक्सीन की घोषणा की थी। पीएम ने कोरोना से बचाव के लिए उचित व्यवहार एवं नियम पालन की भी लोगों से अपील की थी। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए देश में मुफ्त टीकाकरण अभियान की जानकारी देने और कोरोना से बचाव के लिए उचित व्यवहार अपनाने के लिए केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के शिमला स्थित क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो (एफओबी) द्वारा सोलन जिला में 14 जुलाई से 18 जुलाईए 2021 तक मोबाइल जागरुकता वैन और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…