-
Advertisement
Breaking: हिमाचल के स्कूलों को मिले 545 Teacher, हुई बैचवाइज नियुक्तियां
शिमला। हिमाचल (Himachal) के स्कूलों (Schools) को 545 शिक्षक मिल गए हैं। निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ने सरकार के अनुमोदन के बाद आज टीजीटी आर्ट्स (TGT Arts), मेडिकल और नॉन मेडिकल (Non Medical) के 545 शिक्षकों को बैचवाइज नियुक्तियां प्रदान कर दी हैं। इनमें टीजीटी आर्ट्स के 302, टीजीटी नॉन मेडिकल के 142 और टीजीटी मेडिकल के 101 शिक्षकों को नियुक्ति दी हैं। यह नियुक्तियां अनुबंध आधार पर दी गई है। नियुक्ति आदेश के साथ ही इन टीचरों की विभिन्न स्कूलों में तैनाती भी कर दी गई है। सभी नियुक्त शिक्षकों को 15 दिन के अंदर अपने पोस्टिंग प्लेस में ज्वाइनिंग देनी होगी। अगर कोई 15 दिन के अंदर ज्वाइन नहीं देता है तो उसके नियुक्ति आदेश वापस ले लिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Himachal: इस जिला में भरे जाएंगे JBT के 40 पद, 12वीं में 50% अंक जरूरी
बता दें कि उक्त शिक्षकों की तैनाती के बाद स्कूलों में काफी हद तक शिक्षकों की कमी पूरी होगी और छात्रों की पढ़ाई सुचारू रूप से चलेगी। लंबे समय से हिमाचल में इन नियुक्तियों का इंतजार किया जा रहा था, लेकिन कोरोना (Corona) संकट के चलते यह लंबित पड़ी थी। पर अब स्कूलों में 545 शिक्षक तैनात कर दिए गए हैं।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel…