-
Advertisement
हिमाचल में आज 554 कोरोना प़ॉजिटिव, 15 की गई जान; 839 हुए ठीक
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) को लेकर कुछ हद तक राहत मिलती नजर आ रही है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं, कोरोना से मरने वालों के आंकड़े में भी कमी आई है। हिमाचल में आज बुधवार शाम को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार 554 नए कोरोना प़ॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही आज 15 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। इसी तरह से ठीक होने वालों के आंकड़े में काफी वृद्धि दर्ज की गई है। यह आंकड़ा 839 है। प्रदेश में आज दिन तक कोरोना के कुल मामले एक लाख 96 हजार 905 हैं। जबकि एक लाख 86 हजार 872 कोरोना मरीज (Corona Patients) पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में आज दिन तक 3327 लोगों की कोरोना के चलते जान गई है। वहीं प्रदेश में मौजूदा समय मे कोरोना के 6682 एक्टिव केस हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: आज 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया कोरोना, पांच की गई जान
आज किस जिला से कितने नए मामले और कितने हुए ठीक
हिमाचल में आज मंडी जिला में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। यहां आज 100 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसी तरह से चंबा में 89, शिमला (Shimla) में 61, कांगड़ा में 75, हमीरपुर में 51, बिलासपुर में 43, सोलन में 38, ऊना में 37, कुल्लू में 25, किन्नौर में 13, सिरमौर में 18 और लाहुल स्पीति जिला में 4 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह से आज ठीक होने वालों में सबसे ज्यादा कांगड़ा जिला में 200, सोलन में 98, चंबा में 93, मंडी में 88, सिरमौर में 86, ऊना में 86, हमीरपुर में 59, शिमला में 40, किन्नौर में 22, कुल्लू में 26, बिलासपुर में 22 और लाहुल स्पीति जिला से 9 कोरोना पाजिटिव ठीक होने में कामयाब हुए हैं।
आज 15 लोगों की गई जान
हिमाचल में आज मंडी जिला में 4 लोगों की जान गई है। इसी तरह से कांगड़ा (Kangra) जिला में भी 4 लोगों की कोरोना से मौत हुई। जबकि चंबा में तीन, सोलन में 2, सिरमौर में एक और हमीरपुर में भी एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।
आज 21692 कोरोना सैंपल जांच को आए
हिमाचल में कोरोना सैंपल (Corona Sample) का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। आज 21692 कोरोना सैंपल जांच के लिए आए। जिसमें से 456 पॉजिटिव पाए गए, जबकि 20078 नेगेटिव रहे। 1158 सैंपल की जांच के रिजल्ट का अभी इंतजार है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…