-
Advertisement

सभी हिमाचलियों के लिए फ्री किए गए X-Ray-अल्ट्रासाउंड सहित 56 तरह के टेस्ट
शिमला। सभी हिमाचलियों के अब सरकारी अस्पतालों में X-Ray-अल्ट्रासाउंड सहित 56 तरह के टेस्ट बिल्कुल मुफ्त होंगे। इन 56 टेस्ट के लिए किसी भी हिमाचली को किसी तरह का शुल्क सरकारी अस्पतालों, सीएचसी में नहीं देना होगा। यह सुविधा फ्री-डायग्नोस्टिक सर्विस इनिशियेटिव (Free Diagnostic Service Initiative) के तहत दी जा रही है। अभी तक यह सुविधा केवल 11 तय मानकों को पूरा करने वाले मरीजों को ही दी जाती थी। अभी तक 56 टेस्ट की मुफ्त सुविधा जिन्हें दी जा रही थी उनमें कैंसर मरीज, टीबी मरीज, एचआईवी से ग्रसित, बीपीएल परिवार, मेडिकल लीगल केस, 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग, गर्भवती महिलाएं, शिशु, आरबीएसके के तहत आने वाले बच्चे, 40 फीसदी से ज्यादा दिव्यांग शामिल थे। अब सरकार ने सभी को 56 तरह के टेस्ट मुफ्त में करवाने की सुविधा दी है।

हिमाचलवासियों के लिए यह एक बड़ी राहत के तौर पर देखा जा सकता है। इस बाबत तीन मार्च को ही आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेशों की कॉपी प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (CMO) और सभी चिकित्सा अधीक्षकों को भी भेज दी गई है। हालांकि इसमें यह बात भी गौर करने वाली है कि किस चिकित्सा संस्थान यानी अस्पताल में उस टेस्ट को करवाने की क्षमता कितनी है और इन 56 में से कौन-कौन टेस्ट करवाए वहां करवाए जा सकते हैं।

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में फ्री-डायग्नोस्टिक सर्विस इनिशियेटिव (Free Diagnostic Service Initiative) गाइडाइन्स शुरू कर दी गई है। सरकार ने स्कीम को शुरू करने के लिए पहले भी प्रयास कर र थी। अब लोगों के 56 प्रकार के टेस्ट मुफ्त में होंगे। आपको बता दें कि इसमें काफी देरी हुई फ्री डायग्नोस्टिक सर्विस में बीते साल एनएचएच (NHM) ने कुछ कंडीशन्स लगा दी थी। इस वजह से इसे हिमाचल में यह सुविधा नहीं मिल पा रही थी। अब 56 प्रकार के टेस्ट मुफ्त करवाए जा सकेंगे।