-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/11/door-sanchar-vibhag.jpg)
एयरपोर्ट पर जाने पर अब नहीं मिलेगी 5जी सर्विस, जानिए क्या है वजह
दूर संचार विभाग (Telecom Deptt) ने टेलीकॉम कंपनियों (telecom companies) को एक हिदायत जारी की है। इसमें कहा गया है कि एयरपोर्ट रनवे के दोनों साइड दो किलोमीटर तक 5 जी सेवाएं ना दी जाएं। इसके साथ अब कंपनियां रनवे के 910 मीटर तक सर्विस नहीं दे सकेंगी। अब विमान (plane) में बैठकर 5जी सेवाओं का आनंद नहीं उठाया जा सकेगा। दूसरी ओर भारत में हवाई अड्डे बहुत छोटे हैं और सेवाएं प्रदान करना अत्यंत कठिन है। इसका कारण यह है कि अल्टीमीटर 5जी सिग्नल से प्रभावित होता है। वहीं दूरसंचार विभाग ने डीजीसीए से विमानों के अल्टीमीटर बदलने की गति तेज करने के लिए कहा है।
यह भी पढ़ें: इंडिया आने वाले पैसेंजर्स के लिए राहत, एयर सुविधा फार्म की अनिवार्यता खत्म
![door-sanchar-vibhag](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/11/door-sanchar-vibhag1.jpg)
इस बारे में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन को इसी तरह के पत्रों में डॉट ने कहा है कि इस 2ण्1 किलोमीटर की सीमा के बाद 540 मीटर के क्षेत्र में 5जी बेस स्टेशन स्थापित किए जा सकते हैं। दूसरी ओर बिजली उत्सर्जन डीबीएम (DBM) तक सीमित रहेगा। सीधा कहा गया है कि सभी को तुरंत इन आदेशों का पालन करना होगा। ये आदेश तब तक प्रभावी रहेंगे जब तक सभी विमानों में रेडियो अल्टीमीटर फिल्टर डीजीसीए की ओर बदल नहीं दिए जाते। इन आदेशों से साबित होता है कि अब फिलहाल हवाई अड्डों के आसपास 5जी सेवाएं नहीं होंगी।