-
Advertisement

मछली के पैसे मांगने पर ढाबा मालिक की हत्या करने के 6 आरोपी न्यायिक हिरासत में
Last Updated on January 10, 2020 by Vishal Rana
रविंद्र चौधरी/फतेहपुर। पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ते खटियाड़ में मछली ढाबा मालिक की हत्या (Murder) के 6 आरोपियों को आज फिर कोर्ट (Court) में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपियों को 23 जनवरी तक न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया गया है। बता दें कि 29 दिसंबर को पंजाब के हाजीपुर कस्बा के युवकों ने खटियाड़ स्थित मछली के ढाबा पर मछली खाने के बाद लेन देन के वक्त ढाबा मालिक 72 वर्षीय धनी राम के साथ झगड़ा शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें: हमीरपुर की बुजुर्ग को SC से राहत- सरकार को देनी होगी कब्जाई भूमि की कीमत
बिना पैसे दिए गाड़ी से मौके पर भागने लगे। ढाबा मालिक जब उनके पीछे भागा तो उसे गाड़ी के नीचे ही कुचल डाला। मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी फतेहपुर सुरेश शर्मा के नेतृत्व में टीम ने जमानत की फिराक में फिर रहे आरोपी युवकों को धर दबोचा। जिन्हें शुक्रवार को दूसरी बार अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 23 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group