-
Advertisement
#HP_Corona: हिमाचल में 6 माह के मासूम की गई जान, आज 374 मामले और 317 ठीक
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) के 374 मामले सामने आए हैं। वहीं, 317 ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज 6 माह के बच्चे सहित पांच की जान गई है। प्रदेश में कुल आंकड़ा 53766 पहुंच गया है। अभी 4681 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 48151 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 887 है।
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में #Coronavirus के तीसरे Variant ने मचाया हड़कंप, साउथ अफ्रीका कनेक्शन
किस जिला में कितने नए मामले और कितने हुए ठीक
मंडी में 102, कांगड़ा में 76, सोलन (Solan) में 42, शिमला में 34, चंबा में 26, बिलासपुर व हमीरपुर में 22-22, ऊना में 18, सिरमौर में 10, कुल्लू में 9, किन्नौर में सात व लाहुल स्पीति में छह मामले आए हैं। मंडी (Mandi) के 101, शिमला के 46, सिरमौर के 36, कांगड़ा के 32, चंबा व हमीरपुर में 23-23, बिलासपुर में 19, किन्नौर में 17, कुल्लू में 13 व लाहुल स्पीति में सात ठीक हुए हैं।
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में #Corona की नई किस्म से दहशतः नीदरलैंड ने आने वाली फ्लाइटों पर लगाई रोक
हिमाचल में आज कोरोना डेथ की रिपोर्ट
हिमाचल में कोरोना को लेकर आज एक दुखद खबर है। शिमला में आज 6 माह के मासूम की कोरोना के चलते मृत्यु हुई है। प्रदेश में आज पांच की जान गई है। हमीरपुर (Hamirpur) में 44, ऊना (Una) में 60 वर्षीय, मंडी में 57 वर्षीय महिला, कांगड़ा में 76 साल के बुजुर्ग ने दम तोड़ा है। कांगड़ा में नगर बैजनाथ के 76 वर्षीय व्यक्ति की जान गई है। व्यक्ति को 12 दिसंबर को मेडिकल कॉलेज टांडा (Medical College Tanda) में भर्ती करवाया गया था। वहीं पर व्यक्ति ने दम तोड़ा। वहीं, भैरा तहसील अंब ऊना की 60 वर्षीय महिला ने भी मेडिकल कॉलेज टांडा में दम तोड़ा है। महिला को ऊना से रेफर किया गया था।
यह भी पढ़ें: Delhi में 51 लाख लोगों को दी जाएगी #CoronaVaccine, केजरीवाल ने समझाया टीकाकरण का पूरा प्लान
हिमाचल में आज कोरोना के 10533 सैंपल आए जांच को, 221 पॉजिटिव
हिमाचल में आज कोरोना के 10533 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 7474 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 2838 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल में से 221 पॉजिटिव केस हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। हिमाचल में अब तक 7 लाख 14 हजार 560 कोरोना सैंपल जांच को लिए जा चुके हैं। इनमें से 6 लाख 57 हजार 956 नेगेटिव रहे हैं। 53766 ही पॉजिटिव आए हैं। 2838 की रिपोर्ट का इंतजार है।
यह भी पढ़ें: Himachal में आज अब तक #Corona के 103 केस, 272 हुए ठीक- चार की गई जान
जिला ऊना में आज कोरोना से 18 लोग संक्रमितपाए गए हैं।23 दिसंबर को टांडा मेडिकल जांच को भेजे गए आरटी पीसीआर सैंपल में 8 की रिपोर्ट पॉजिटिव रही है।ऊना उपमंडल के चढ़तगढ़ निवासी 60 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव रही।अंब उपमंडल के चिंतपूर्णी निवासी 42 और 46 वर्षीय दो पुरुष, नेत्र अस्पताल धुसाड़ा में कार्यरत 52 वर्षीय महिला नेत्र चिकित्सा अधिकारी में भी संक्रमण की पुष्टि हुई।गगरेट उपमंडल मुख्यालय स्थित हम पंचायत गगरेट के वार्ड 2 निवासी 47 वर्षीय पुरुष, उपमंडल के डंगोह खास निवासी 41 वर्षीय महिला, नगर पंचायत दौलतपुर चौक निवासी 27 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव रही।
यह भी पढ़ें: उपलब्धिः देश में पूर्ण टीकाकरण कवरेज में #Himachal ने हासिल किया शीर्ष स्थान
बंगाणा उपमंडल की बुधान पंचायत के नेरी गांव निवासी 11 वर्षीय बालक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव रही।वहीं रैपिड एंटीजन में 24 दिसंबर को जांचे गए 443 सैम्पल्स में से 10 की रिपोर्ट पॉजिटिव रही।ऊना उपमंडल के कस्बा संतोषगढ़ के वार्ड दो निवासी 37 वर्षीय युवक, अपर अरनियाला निवासी 28 वर्षीय युवक, लोअर अरनियाला निवासी 44 वर्षीय पुरुष में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई।गगरेट उपमंडल के भंजाल स्थित एक संस्था में कार्यरत 25 वर्षीय युवक, नंगल जरियाला निवासी 46 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव रही।हरोली उपमंडल के पोलियां बीत निवासी 48 वर्षीय महिला, रोड़ा निवासी 30 वर्षीय युवक, सलोह निवासी 55 वर्षीय पुरुष में भी संक्रमण की पुष्टि हुई।हरियाणा के यमुनानगर जिले की जगाधरी तहसील के तेही गांव निवासी 30 वर्षीय पुरुष, पंजाब (Punjab) के होशियारपुर जिले की मुकेरिया तहसील के तहत बेहवान गांव निवासी 47 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव रही।