-
Advertisement
हिमाचल की फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, जिंदा जलने से 7 लोगों की मौत, 12 घायल
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है। ब्लास्ट में जिंदा जलने से सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि, 12 महिलाओं के झुलसने की खबर है। वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस और अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचा दिया है।
यह भी पढ़ें- पड़ोस में हादसा: खाई में गिरी शादी से लौट रही बारातियों की गाड़ी, 14 की मौके पर गई जान
जानकारी के अनुसार, जिला ऊना के हरोली उपमंडल के औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है। ब्लास्ट के समय फैक्ट्री में 30 से 35 लोग काम कर रहे थे। ब्लास्ट में 6 कामगार महिलाओं और एक तीन साल की मौके पर मौत हो गई है और 12 महिलाओं के झुलसने की खबर है। घायलों में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि दो मामूली रूप से झुलसे हैं। सभी घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचा दिया है। बताया जा रहा है कि वह ब्लास्ट के दौरान अपनी मां के साथ थी। शुरुआती जानकारी में मृतक महिलाएं यूपी की बताई जा रही हैं। हालांकि, अभी प्रशासन की ओर से मृतकों की शिनाख्त होना बाकी है। एसपी ऊना अर्जित सेन 7 लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मौके से पटाखा बनाने का सामान सीज किया गया है। पूरे मामले की जांच होगी।
फैक्ट्री के बाहर बड़ी संख्या में लोग भी जुटे हुए हैं। स्थानीय पंचायत की महिला प्रधान का कहना है कि ये फैक्ट्री अवैध है और इसके लिए हमारे से कोई एनओसी नहीं ली गई थी। वहीं, ऊना के हरोली से कांग्रेस विधायक और नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने पूरे मामले पर मृतकों के प्रति संवेदना जताई है और मृतकों को मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही उन्होंने घटना को लेकर सवाल उठाए हैं और विधानसभा में मुद्दा उठाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि सरकार के संरक्षण में अवैध कारखाना चल रहा था।
Rs. 2 lakh each from PMNRF would be given to the next of kin of those who lost their lives in the tragic factory mishap in Himachal Pradesh. Rs. 50,000 would be given to the injured: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 22, 2022
मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख, घायलों के 50 हजार रुपये की राहत
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के ऊना की एक फैक्ट्री में हुआ हादसा दुखद है। जिन लोगों को इसमें अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं हादसे में घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष यह राहत राशि प्रदान की जाएगी। प्रधानमंत्री कार्यालय कार्यालय की ओर से ट्वीट कर इसकी सूचना दी गई है।
हिमाचल प्रदेश के ऊना की एक फैक्ट्री में हुआ हादसा दुखद है। जिन लोगों को इसमें अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं हादसे में घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 22, 2022
मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी
इस पटाखा उद्योग में न सिर्फ बारूद का इस्तेमाल किया जा रहा था बल्कि नियमों को ताक पर रखकर उद्योग चलाया जा रहा था। फिलहाल प्रशासन ने इसकी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी किए हैं। डीसी ऊना राघव शर्मा का कहना है फैक्टरी में हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हादसे की मजिस्ट्रेट जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।