- Advertisement -
शिमला। जैसे-जैसे न्यू ईयर का दिन नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे कोरोना (Corona) की रफ्तार भी बढ़ने लगी है। आज के कोरोना मामलों पर नजर दौड़ाई जाए तो 65 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं, जबकि 35 लोगों ने कोरोना को मात दी है। वहीं, आज एक मौत (Death) भी हुई है। यह व्यक्ति 55 साल का शिमला (Shimla) का रहने वाला है।
प्रदेश में एक्टिव केसों की बात करें तो 430 लोग कोरोना संक्रमित हैं। बिलासपुर (Bilaspur) में 51, सबसे ज्यादा कांगड़ा 137, चंबा (Chamba) में एक, हमीरपुर में 35, किन्नौर में दो, कुल्लू में 11, लाहुल-स्पीति में जीरो, मंडी में 31, शिमला में 63, सिरमौर में 13, सोलन में 50 और ऊना (Una) में 36 एक्टिव केस है।
कोरोना काल से लेकर अभी तक प्रदेश में 40 लाख से ज्यादा लोगों के कोरोना टेस्ट हो चुके है। इसमें करीब 38 लाख लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं, जबकि सवा दो लाख से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं अभी तक 3858 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इसके अलावा सवा दो लाख लोगों ने कोरोना को मात दी है।
- Advertisement -