- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में कोरोना महामारी के मामलों का ग्राफ लगातार अप-डाउन चल रहा है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश 74 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।वहीं आज 43 कोरोना पॉजिटिव पूरी तरह से ठीक हुए हैं। वहीं प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई है। हिमाचल में आज दिन तक दो लाख 27 हजार 269 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए जा चुके हैं। जिसमें से दो लाख 22 हजार 556 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में अब तक 3832 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं प्रदेश में 864 लोग मौजूदा समय में कोरोना का इलाज करवा रहे हैं।
हिमाचल में आज सबसे अधिक कांगड़ा जिला में 30 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा मंडी में 4, हमीरपुर में 8, शिमला में 10, ऊना में 12, बिलासपुर में 1, सोलन में 4 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हिमाचल में आज स्वास्थ्य विभाग ने 5398 लोगों के सैंपल कोरोना जांच को लिए थे। जिसमें से 74 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। वहीं 5312 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं 20 सैंपल की रिपोर्ट का अभी इंतजार है। विदेशों से हिमाचल प्रदेश आने वालों के कोविड टेस्ट होंगे। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के फैलने की आशंका से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बाहर से आने वाले लोगों के टेस्ट करवाने के आदेश जारी किए हैं। हालांकि, सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इस नए वैरिएंट के हिमाचल में फैलने की आशंका बहुत अधिक नहीं है, लेकिन सरकार पूरी तरह से सतर्क है।
- Advertisement -