-
Advertisement
हिमाचल में पुल पर चप्पल व पैसे रख कर उफनती रावी में कूद गया 65 वर्षीय शख्स
चंबा। हिमाचल प्रदेश में आत्महत्या के मामले बढ़ने लगे हैं। चंबा में एक 65 वर्षीय व्यक्ति ने उफनती रावी नंदी में छलांग लगा दी। देखते दी देखते ये व्यक्ति नदीं में समा गया। घटना की सूचना मिलते की पुलिस व स्थानीय लोग व्यक्ति की तलाश में जुटे हुए हैं।
ये भी पढ़ेःहिमाचल का ये शख्स 2 साल से कोमा में, इलाज पर खर्च हुए लाखों- मिले सिर्फ 15 हजार
ताया जा रहा है कि चंबा में आज 11 बजे पुराने बालू पुल पर पहले व्यक्ति ने चप्पल उतारी और जेब से कुछ पैसे भी निकाल कर पुल पर रखे और रावी में छलांग लगा दी। इससे पहले आसपास के लोग कुछ समझ पाते यह शख्स रावी की तेज धारा में समा चुका था। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रावी में शख्स को ढूंढने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया। व्यक्ति की पहचान प्रकाश चंद( 65) निवासी मोहल्ला धड़ोग, चंबा के रूप में हुई है । जाहिर है इस पुल पर पहले भी कई लोग रावी में कूद कर जान दे चुके हैं।
मौके पर पहुंचे सुल्तानपुर पुलिस चौकी से पुलिस कर्मी ने बताया कि इस संबंध में प्रकाश चंद के परिजनों को सूचित किया है। व्यक्ति की तलाश की जा रही है।