- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) मामलों में कमी आने लगी है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में आज 653 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं आज एक कोरोना संक्रमित (Corona Infected) की मौत हो गई है। आज सिरमौर जिला में 72 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। वहीं आज 1042 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। आज के मामलों के साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस (Active Case) की संख्या 4421 रह गई है। हिमाचल में आज दिन तक दो लाख 78 हजार 651 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें से दो लाख 70 हजार 165 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में आज दिन तक 4043 लोगों की कोरोन से मौत हुई है।
हिमाचल में आज कांगड़ा जिला में 185 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। इसके साथ ही हमीरपुर में 86, मंडी में 85, शिमला में 60, चंबा में 54, सिरमौर में 46, बिलासपुर में 44, सोलन में 38, ऊना में 29, कुल्लू में 12, किन्नौर में 10 और लाहुल स्पीति जिला में 4 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
- Advertisement -