-
Advertisement
सरौर हादसाः 7 वर्षीय बच्चे व कार चालक का शव मिला- एक की तलाश जारी
सुंदरनगर। मंडी (Mandi) जिला के सुंदरनगर के दुर्गम क्षेत्र निहरी के सरौर में हुए कार हादसे में जान गंवाने वाले एक बच्चे का शव पहले सरौर खड्ड से बरामद किया गया है इसके बाद कार चालक का शव मिला। अब एक शव की तलाश की जी रही है। बुधवार सुबह कोल बांध के सरौर खड्ड में रुके हुए पानी से शवों की तलाश के लिए एनडीआरएफ टीम वे सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान सात वर्षीय मोहित का शव बरामद किया।
यह भी पढ़ें :-Himachal में बड़ा हादसा, खड्ड में गिरी मंदिर जा रहे लोगों की कार- 5 की मृत्यु
मंगलवार पहले चैत्र नवरात्र पर मंदिर जा रहे एक परिवार के चार सदस्यों की कार सरौर के समीप कार अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई थी। यह कार लुढ़क कर खड्ड में पहुंच गई और कोल बांध के खड्ड में रुके हुए पानी में डूब गई। इस हादसे में कार के चालक सहित कुल 5 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं मौके से पुलिस ने दो शव को रेस्क्यू कर लिया था। हीं बुधवार सुबह एनडीआरएफ टीम द्वारा चलाए गए सर्च अभियान में 7 वर्षीय मोहित व कार चालक का शव बरामद कर लिया गया है और एक की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें :-#Himachal में दो और हादसे, पिता और दो मासूम बेटियों सहित 5 की गई जान…
वहीं एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने बताया कि एनडीआरएफ टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है और आज सुबह कार हादसे में शिकार हुए 7 वर्षीय मोहित के शव को बरामद कर लिया गया है और अन्य दो लापता लोगों की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही लापता लोगों को भी ढूंढ लिया जाएगा। सर्च अभियान में मौके पर एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान, नायब तहसीलदार निहरी राजकुमार, निहरी तहसील का स्टाफ सहित निहरी पुलिस चौकी के जवान भी मौके पर मौजूद है।