- Advertisement -
बद्दी। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बद्दी पहुंची नई 70 बसों का निगम की विशेष टीम ने निरीक्षण किया(Special Team Inspected)। जिसमें कुछ खामियां मिली हैं। इन खामियों के बारे में संबंधित कंपनी और एजेंसी को जानकारी दे दी गई है। ये कमियां दूर करने के बाद इन्हें अलग- अलग डिपो को आबंटित कर वहां के लिए रवाना कर दिया जाएगा। एचआरटीसी ने 195 बसों का ऑर्डर दिया था, जिनमें से 70 बसें पहुंच चुकी है और 125 बसें आना अभी अभी बाकी हैं।
बता दें कि 70 बसों की पहली खेप बेंगलुरु (Bangalore) से ट्रेन के माध्यम से चंडीगढ़ पहुंची और वहां से निगम के चालक इन्हें चलाकर बद्दी लाए हैं। बद्दी पहुंचने पर परिवहन निगम के जनरल मैनेजर और तकनीकी स्टाफ के अधिकारी और कर्मचारियों की टीम ने बसों की चेकिंग की, जिसमें टीम को कुछ खामियां मिली हैं। इनके बारे में संबंधित कंपनी और एंजेसी को जानकारी दे दी गई है। जाहिर है पिछले दिनों से एचआरटीसी की बसों की दयनीय हालत को लेकर एक के बाद एक सूचनाएं सामने आ रही थी। निगम की बसें कहीं पर भी खराब हो रही थी। ऐसे में सरकार ने नई बसें खरीदने का निर्णय लिया।
बद्दी पहुंची नई बसें बगैर कैरियर वाली हैं, इनमें बस की छत पर सामान रखने की कोई व्यवस्था नहीं है, लेकिन सामान रखने के लिए बस के अंदर बड़ी डिग्गी उपलब्ध है। बसों के ऊपर कैरियर ना होने के कारण प्रदेश के सब्जी और फूल उत्पादकों को अपना सामान मंडियों तक ले जाने में दिक्कत होगी। एचआरटीसी नालागढ़ के आरएम हरपाल सिंह ने बताया कि अभी तक 70 बसें बेंगलुरु से आई हैं। इनमें से 64 बसें बद्दी स्थित एचआरटीसी की पार्किंग में हैं। वहीं 6 बसें नालागढ़ एजेंसी में खड़ी हैं। टीम ने बसों का निरीक्षण कर लिया है। छोटी-मोटी कमियां हैं, उन्हें दूर करने के लिए संबंधित कंपनी को आदेश दे दिए है। बसों की सूची तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है।
- Advertisement -