- Advertisement -
सुंदरनगर। मंडी जिला के पुलिस थाना सुंदरनगर (Police Station Sundernagar) के तहत पड़ती ग्राम पंचायत छात्तर में एक युवक से दिन-दिहाड़े मारपीट (Beating) कर 70 हजार छीनने का मामला सामने आया है। पुलिस (Police) ने युवक शशिकांत पुत्र जस्सा राम निवासी तरोट डाकघर कनैड की शिकायत पर जांच शुरू कर दी। युवक शशिकांत का कहना है कि वह क्षेत्र में टमाटर (Tomato) की गाड़ियां लोड करवा रहा था। उसी वक्त तरोट गांव के दो व्यक्ति पहुंचे और लड़ाई झगड़ा व गाली गलौज करने लगे। उसे लात और घूसों से पीटा। उसके बैग को छीन लिया। बैग में करीब 70,000 रुपए थे। मारपीट में उसे गंभीर चोटें भी आई हैं।
डीएसपी (DSP) सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि पुलिस थाना सुंदरनगर में मामले की शिकायत मिली है। शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। अगर कोई दोषी पाया जाएगा तो उसे बक्शा नहीं जाएगा। कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बता दें कि हिमाचल में मारपीट की घटानाएं बढ़ रही हैं। सुंदरनगर में ही इससे पहले कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।
- Advertisement -