-
Advertisement
रामपुर में भीषण अग्निकांडः मकान जलकर राख, जिंदा जली 70 वर्षीय वृद्धा
शिमला। जिला के रामपुर के तहत सराहन क्षेत्र में मकान में आग लगने से एक वृद्धा जिंदा जल गई। आग लगने की यह घटना सराहन की ग्राम पंचायत शाहधार के रंगोरी गांव में हुई है। आग में 3 गायें और 5 भेड़ भी जिंदा जल गईं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
आग में 3 गायें और 5 भेड़ भी जिंदा जल गईं
जानकारी के अनुसार रामपुर में सराहन के तहत ग्राम पंचायत शाहधार के रंगोरी गांव में सोमवार रात 2 बजे एक मकान में भीषण आग लग गई, जिसमें झुलसने से एक 70 वर्षीय वृद्धा की मौत हुई है। वहीं 3 गायें और 5 भेड़ भी जिंदा जल गईं। इसी बीच दमकल विभाग को भी सूचित किया गया। लेकिन गांव के लिए सड़क सुविधा ना होने से दमकल कर्मी समय पर नहीं पहुंच पाए। आग लगने के कारणों की फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। डीएसपी चंद्रशेखर ने हादसे की पुष्टि की है।