-
Advertisement
हिमाचल के 707 TGT को कोरोना संकट में मिल गया तोहफा- जानिए क्या
शिमला। पदोन्नति की राह देख रहे टीजीटी (TGT) का इंतजार खत्म हो गया है। कोरोना (Corona) संकट के बीच 707 टीजीटी को पदोन्नति का तोहफा मिल गया है। जयराम सरकार (Jai Ram Govt) ने 707 टीजीटी को लेक्चरर स्कूल न्यू (Lecturer School New) के पद पर प्रमोट कर दिया है। विभागीय कमेटी की सिफारिश के बाद यह प्रमोशन की गई हैं। इस बारे आज आदेश जारी कर दिए हैं। आज जारी आदेशों के अनुसार अंग्रेजी, हिंदी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस (Political Science), इकोनॉमिक्स, कॉमर्स (Commerce), संस्कृत, जियोग्राफी और सोसोलॉजी विषय के 469 टीजीटी को प्रमोशन का तोहफा मिला है। वहीं, बायोलॉजी (Biology), फिजिक्स, केमिस्ट्री (Chemistry) व मेथ के 238 टीजीटी को लेक्चरर स्कूल न्यू के पदों पर पदोन्नति दी गई है। पदोन्नति के साथ ही उन्हें नई जगहों पर तैनाती भी दे दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में 100 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, कब क्या करना होगा-जानने के लिए पढ़ें
बता दें कि मास्टर डिग्री करने वाले और पदोन्नति का विकल्प चुनने वाले टीजीटी को प्रमोट किया गया है। यह टीजीटी लंबे अरसे से पदोन्नति की राह देख रहे थे, लेकिन कोरोना के चलते पदोन्नति सूची जारी करने में देरी हो रही थी। शिक्षक संघों ने यह मामला कई बार सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) व शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर (Education Minister Govind Thakur) के समक्ष उठाया था। हाल ही में भी हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने शिक्षा मंत्री और दोनों निदेशकों से मिलकर यह पदोन्नति सूची जारी करने की मांग की थी। उन्हें जल्द सूची जारी करने का आश्वासन मिला था। आज यह सूची जारी कर दी है।
लिस्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक TGT_PGT_SCIENCE (1)
लिस्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक….TGT_PGT_ARTS