-
Advertisement
हिमाचल में वोट डालने जा रही 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections in Himachal Pradesh) के लिए मतदान चल रहा है। इसी दौरान एक 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला की उस वक्त मौत (72-Year-Old Woman Died) हो गई जब वह वोट (Vote) डालने जा रही थी। महिला के घर से मतदान केंद्र की दूरी महज 250 मीटर थी। मामला जिला सिरमौर के शिलाई (Shillai in District Sirmaur) के मुनाणा का है। शिलाई उपमंडल की कमरऊ तहसील के मुनाणा गांव (Kamrau Tehsil of Shillai Subdivision) की 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला झुमा देवी घर से मतदान के लिए निकली ही थी कि कुछ दूर जाने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई। चिकित्सक को मौके पर बुलाया गया, जिसने महिला को मृत घोषित कर दिया। कहा जा रहा है कि मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।