-
Advertisement
Himachal में गणतंत्र दिवस की यूं रही धूम, ध्वजारोहण हुआ -सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए, देखें तस्वीरें-Video
हिमाचल प्रदेश। 72वें गणतंत्र दिवस पर हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में धूम रही। शिमला के रिज में राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया गया। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने रिज पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। सीएम जयराम ठाकुर सहित शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
इसी तरह मंडी जिला का जिला स्तरीय समारोह ऐतिहासिक सेरी मंच पर आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता जल शक्ति, राजस्व, बागवानी एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने की।
ऊना मुख्यालय पर स्थित बाल स्कूल मैदान में जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए।
बिलासपुर में भी जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी बतौर मुख्यातिथि मौजूद रही।
हमीरपुर में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर मौजूद रहे। जगह-जगह स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए।
जिला सिरमौर गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह नाहन स्थित ऐतिहासिक चौगान मैदान में धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। निर्धारित समय अनुसार मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इससे पूर्व उन्होंने हिमाचल निर्माता डॉ वाईएस परमार की प्रतिमा और शहीदी स्मारक पर पुष्प अर्पित किए।
धर्मशाला। 72वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आज कांगड़ा जिले के धर्मशाला में ज़िला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस, होमगार्ड और विभिन्न स्कूलों के एनसीसी, स्काऊटस व गाईडस एवं एनएसएस के विद्यार्थियों की टुकड़ियों द्वारा निकाले गए आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।