- Advertisement -
शिमला/बिलासपुर। हिमाचल में कोरोना (Corona) ने एक बार फिर स्कूली बच्चों पर हमला किया है। बिलासपुर (Bilaspur) जिला के एक स्कूल में 9 बच्चों सहित 13 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। बिलासपुर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल भाखड़ा में 9 बच्चे और प्रिंसीपल सहित 4 स्टाफ के लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। बता दें कि इससे पहले बिलासपुर के देलग स्कूल में 23 छात्र एक साथ कोरोना पॉजिटिव आए थेए लेकिन आज बिलासपुर के श्रीनयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के भाखड़ा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 9 बच्चे व प्रिंसीपल सहित 4 स्टाफ के लोग पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग और क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
वहीं मंगलवार को हिमाचल में कोरोना के मामलों में भी बढ़ौतरी दर्ज की गई है। काफी दिनों बाद आज कोरोना का आंकड़ा 50 को पार कर गया है। हिमाचल में आज 73 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वही आज 46 कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पूरी तरह से ठीक हुए हैं। राहत की बात यह है कि आज किसी कोरोना संक्रमित की जान नहीं गई है। हिमाचल में आज दिन तक की बात करें तो प्रदेश में अब तक दो लाख 28 हजार 653 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। जिसमें से दो लाख 24 हजार 409 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। वहीं आज दिन तक प्रदेश में 3856 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। हिमाचल में मौजूदा समय में 370 एक्टिव केस हैं। हिमाचल में आज स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने 6271 लोगों के सैंपल कोरोना (Corona Sample) जांच को लिए थे।
हिमाचल में आज सबसे अधिक कांगड़ा जिला में 24 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही बिलासपुर में 16, हमीरपुर में 9, सिरमौर में 9, शिमला मं 7, ऊना में 3, मंडी में 3, कुल्लू में एक और सोलन में भी एक कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। इसी तरह से आज ठीक होने वालों में कांगड़ा से 12, शिमला से 9, हमीरपुर से 8, बिलासपुर से 6, मंडी से 5, ऊना से 4 और लाहुल स्पीति से दो कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं।
- Advertisement -