-
Advertisement
#Himachal में अब तक #Corona के 77 नए केस, 231 ठीक- एक्टिव केस 2461
शिमला। हिमाचल (#Himachal) में आज अब तक कोरोना (#Corona) के 77 मामले आए हैं। वहीं, 231 ठीक हुए हैं। आज अब तक किसी भी कोरोना पॉजिटिव की जान गई है। प्रदेश में कुल आंकड़ा 55354 है। अभी 2461 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 51923 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 922 है।
यह भी पढ़ें: खुशखबरी ! नए साल पर भारत में कोरोना वैक्सीन #Covishield को मिली हरी झंडी
किस जिला में कितने नए मामले और कितने हुए ठीक
मंडी में 38, सोलन में 15, कांगड़ा (Kangra) में 13, बिलासपुर में चार, ऊना में तीन, किन्नौर में दो, चंबा व कुल्लू में एक-एक मामला आया है। शिमला के 46, मंडी के 39, सिरमौर के 34, सोलन (Solan) के 32, बिलासपुर के 30, चंबा के 24, ऊना (Una) के 11, हमीरपुर के आठ, लाहुल स्पीति के चार व किन्नौर के तीन ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 4312 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 1027 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 3252 की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज के सैंपल में से 33 पॉजिटिव मामले हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page