-
Advertisement
#corona:हिमाचल में आज सामने आए 773 मामले, आठ लोगों ने तोड़ा दम
शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर कोरोना (Corona) का कहर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। हिमाचल में गुरुवार रात तक तक 773 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और आज आठ लोगों ने दम तोड़ा, इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा अभी तक 763 पहुंच गया है। प्रदेश में अभी तक 375 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। आज सामने आए कोरोना मामलों के बाद हिमाचल में कोरोना (Corona In himachal) का कुल आंकड़ा 47,703 पहुंच गया है। 7865 अभी भी प्रदेश में एक्टिव केस हैं। वहीं हिमाचल में आज तक 39, 031 कोरोना संक्रमित लोग पूरी तरह से ठीक हुए हैं। आज बिलासपुर में 90, चंबा में 24 , हमीरपुर में 20, कांगड़ा में 127, किन्नौर में 21, कुल्लू में 53, मंडी में 220, शिमला में 142, सिरमौर में 15, सोलन में 27 व ऊना में 34 मामले सामने आए हैं। आज लाहुल स्पीति से कोई मामला सामने नहीं आया है। मरने वालों में दो शिमला, दो सोलन चंबा, हमीरपुर, ऊना व मंडी के एक एक व्यक्ति शामिल है।
यह भी पढ़ें: #Dalailama की नगरी मैक्लोडगंज के एक हिस्से में घूमने-फिरने पर प्रतिबंध, मत कर करना गलती-वरना
सिरमौर में एक साथ मिले 35 नए मामले
लगातार तीसरे दिन गुरुवार को सिरमौर में कोरोना ने बड़ा अटैक किया है। पांटा साहिब, शिलाई, नाहन व पच्छाद के विभिन्न क्षेत्रों से एक साथ 35 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार वीरवार को आरटीपीसीआर लैब में 522 सैंपल की जांच हुई। इनमें 18 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं, रेपिड एंटीजन टेस्ट किट से जांचे गए 297 सैंपल से भी 8 मामले पाजिटिव पाए गए हैं। वहीं, बीते दिन बुधवार के 35 पेंडिंग सैंपल से भी 7 सैंपल की रिपोर्ट विभाग को पाजिटिव मिली है। इसके अलावा साईं अस्पताल में 6 सैंपल की जांच में 2 लोग संक्रमित पाए गए हैं। मामले की पुष्टि करते हुए जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. केके पराशर ने बताया कि वीरवार को कुल 825 सैंपल की जांच की गई थी। इनमें 35 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।सिरमौर में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों की रफ्तार के बीच एक राहत भरी खबर भी मिली। जिले में 17 लोगों ने एक साथ कोरोना महामारी से जंग जीत ली है। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. केके पराशर ने बताया कि वीरवार को जिले में 17 लोगों के स्वस्थ होने की रिपोर्ट विभाग को मिली है। उन्होंने बताया कि सिरमौर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। लिहाजा, संक्रमण से बचाव को लेकर कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करना होगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह सरकार व जिला प्रशासन की ओऱ से जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें।