- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) महामारी के मामलों में कमी आने लगी है। शनिवार को कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से किसी की भी जान नहीं गई है। जो कि राहत की बात है। आज स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज 78 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं आज 75 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज दिन तक दो लाख 27 हजार 483 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। जिमसें से दो लाख 22 हजार 831 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में आज दिन तक 3835 कोरोना संक्रमितों की जान जा चुकी है। वहीं मौजूदा समय में 800 एक्टिव केस प्रदेश में मौजूद हैं।
हिमाचल में आज सबसे अधिक कांगड़ा में 25 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा शिमला में 17, ऊना में 10, हमीरपुर में 7, सोलन में 6, मंडी में 5, बिलासपुर में 3, चंबा में 3, किन्नौर में एक और कुल्लू में एक कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। इसी तरह से आज ठीक होने वालों में सबसे अधिक कांगड़ा से 23, शिमला से 24, मंडी से 6, सोलन से 7, ऊना से 5, बिलासपुर से 6, चंबा से 2, किन्नौर से एक, कुल्लू से एक कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुआ है।
हिमाचल में सभी पात्र व्यस्कों को कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज लगा दी गई है। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी है। हिमाचल प्रदेश में 53,86,393 पात्र व्यस्कों को कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज लगा दी गई है। इसके अन्तर्गत जिला बिलासपुर में 318150, चम्बा में 352605, हमीरपुर में 361954, कांगडा में 1140439, किन्नौर में 68460, कुल्लू में 322643, लाहुल-स्पीति में 25494, मंडी में 738818, शिमला में 634019, सिरमौर में 410187, सोलन में 584326 व ऊना में 429298 टीके लगाए गए। उन्होंने बताया कि प्रदेश ने कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की पहली डोज का तय लक्ष्य अगस्त महीने के अंत तक ही पूरा कर लिया था जिसे पीएम मोदी द्वारा 6 सिंतबर, 2021 के वैक्सीन संवाद कार्यक्रम में सराहा गया। पहली डोज के लक्ष्य को हासिल करने में प्रदेश में विशेष अभियान जैसे “आजादी के रंग-टीकाकरण के संग” चलाए गए। स्थानीय प्रतिष्ठित लोगों को वैक्सीन लगाकर उनके संदेशों का प्रचार प्रसार किया गया। ज़मीनी स्तर पर विभिन्न विभागों और पंचायत प्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की गई। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 05-12-2021 को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, बिलासपुर में कोविड कर्मियों का सम्मान समारोह मनाया जा रहा हैए जिसमें कोविड टीकाकरण अभियान में हिमाचल प्रदेश को प्रथम स्थान दिलवाने के लिए इन कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
- Advertisement -