-
Advertisement
हिमाचल में 8.4 किलो चरस, नकदी और अवैध शराब पकड़ी; तराजू, पैकिंग मैटेरियल भी बरामद
मंडी/फतेहपुर। हिमाचल के मंडी जिला में आठ किलो चरस (Charas) के साथ नगदी और अवैध शराब (illicit liquor) की पेटियां बरामद हुई हैं। यह नशे की खेप मंडी (Mandi) जिला की कटौला उप तहसील के चौकी गांव से पुलिस ने बरामद की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने 8 किलो 490 ग्राम चरस के अलावा 49,700 रुपए की नकदी भी बरामद हुई। पुलिस ने प्रेम सिंह के घर की तलाशी के दौरान देसी शराब की दो पेटियों के अलावा एक बीयर की पेटी भी बरामद की गई है। इसके अलावा अंग्रेजी शराब की भी 12 बोतलें पुलिस को मिली हैं। गोपनीय सूचना के आधार पर पद्धर के डीएसपी लोकेंद्र नेगी के नेतृत्व में एसआईयू की टीम (SIU Team) ने रेड की।
यह भी पढ़ें: Himachal में तस्करों के निशाने पर बेजुबान, इस साल अब तक 22 गिरफ्तार
पुलिस ने एनडीपीएस व एक्साइज एक्ट के तहत मामले दर्ज किए हैं। खास बात ये है कि पुलिस ने इस मामले में बल्ह के रहने वाले 50 वर्षीय सप्लायर गुलाब सिंह को भी एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। रेड के दौरान पुलिस ने तराजू, पैकिंग मैटिरियल व वित्तीय दस्तावेज भी बरामद किए हैं। रेड के दौरान चरस, शराब, नकदी व तराजू इत्यादि मिलने से ये साफ प्रतीत हो रहा है कि घर से ही अवैध कारोबार को अंजाम दिया जा रहा था। एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Solan : टनल में पैदल आ रहे दो युवकों से पकड़ा चिट्टा, गिरफ्तार
फतेहपुर में 85.31 ग्राम चरस पकड़ी
जिला कांगड़ा के पुलिस थाना फतेहपुर (Fatehpur) की टीम ने बरोट नामक स्थान पर नाके दौरान एक युवक चरस के साथ धरा है। पुलिस ने नाके पर एक वाहन को चेकिंग के लिए रोका। पुलिस के रोके जाने पर चालक कुछ घबरा गया, जिसके चलते पुलिस को उस पर शक हुआ। पुलिस ने शक के आधार वाहन की तलाशी ली। तलाशी के दौरान चालक की सीट चरस पाई गई। नापतोल करने पर चरस 85.31 ग्राम निकली। थाना प्रभारी फतेहपुर सुरेश शर्मा ने बताया कि युवक भूपेंद्र पुत्र सुरेश कुमार जिला कुल्लू (kullu) की तहसील आनी के गांव खटोली का रहने वाला है। पुलिस ने वाहन सहित युवक को हिरासत में ले लिया है। डीएसपी ज्वाली सिदार्थ शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group