-
Advertisement
बड़ी खबर: BJP चीफ बनने के 8 महीने बाद नड्डा ने बनाई अपनी टीम; एक भी हिमाचली नेता शामिल नहीं
नई दिल्ली। केंद्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चीफ जेपी नड्डा (JP Nadda) की नई टीम का गठन कर दिया गया है। इस संबंध में पार्टी की तरफ से शनिवार को उन नेताओं के नाम की लिस्ट भी जारी कर दी गई है, जिसे नड्डा की टीम में स्थान दिया गया है। इस लिस्ट में एक बात जो सबकी नजर में खटक रही है, वो यह है कि नड्डा ने अपने इस टीम में हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले एक भी नेता को स्थान नहीं दिया है। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) से संबंध रखने वाले नड्डा द्वारा केन्द्रीय पदाधिकारियों की लिस्ट एक भी हिमाचली नेता को शामिल ना करने कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है।
यहां जानें किसे सौंपी गई कौन सी ज़िम्मेदारी
BJP चीफ का पद संभालने के करीब 8 महीने बाद जेपी नड्डा ने अपनी नई टीम की घोषणा की है। पार्टी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री, राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) और राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री समेत कई बड़े पदों में बदलाव किए हैं। नड्डा की नई टीम में भूपेंद्र यादव, अरुण सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, दुष्यंत कुमार गौतम, डी पुरंदेश्वरी, सी रवि, तरुण चुग, दिलीप सैकिया महासचिव बनाए गए हैं। इसके अलावा पूनम महाजन की जगह तेजस्वी सूर्या को बीजेपी की यूथ विंग का अध्यक्ष बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: PM Narendra Modi के प्रस्थान तक कुल्लू जिला के अधिकारियों-कर्मियों के पैरों में बेड़ियां
वहीं, अनिल बलूनी को बीजेपी का मुख्य प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी चुना गया है। इसके अलावा प्रवक्ता की लिस्ट में संजय मयूख, डॉ संबित पात्रा, सुधांशु त्रिवेदी और शाहनवाज हुसैन का नाम शामिल है। ओबीसी मोर्चा के प्रमुख के लक्ष्मण, अल्पसंख्य मोर्चा के प्रमुख जमाल सिद्धीकी और लाल सिंह आर्य को एससी मोर्चा के प्रमुख बनाया गया है। समीर ओरांव को एसीटी मोर्चा की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि राधा मोहन सिंह, मुकुल राय, रेखा वर्मा, अन्नपूर्णा देवी, भारती भेन शियाल, डी के अरुणा, एम चूबा आव, अब्दुल्ला कुट्टी नए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए हैं।