-
Advertisement
Corona Update: हिमाचल में आज कोरोना की स्थिति जानने को पढ़ें यह खबर
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) के मामलों में लगातार कमी आ रही है। प्रदेश में मौजूदा समय में 92 एक्टिव केस हैं। प्रदेश से कोरोना संक्रमण घटने के बाद सरकार ने फील्ड में तैनात स्वास्थ्य स्टाफ को हटाकर अस्पतालों में शिफ्ट करने का फैसला लिया है। इनकी सेवाएं अब अस्पतालों में ली जाएंगी। अस्पतालों में सिर्फ संदिग्ध कोरोना मरीजों के टेस्ट के लिए एक से दो कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने स्टाफ को वापस बुलाने की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें:Corona Update: हिमाचल में 100 से भी कम रह गए एक्टिव केस, आज 14 पॉजिटिव
रविवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में रविवार को 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। वहीं आज 2 कोरोना संक्रमित ही पूरी तरह से ठीक हो पाए। प्रदेश में आज दिन तक दो लाख 84 हजार 566 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें से दो लाख 80 हजार 341 कोरोना पॉजिटिव पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में अब तक 4114 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं आज स्वास्थ्य विभाग ने 706 लोगों के सैपंल कोरोना जांच को लिए थे। प्रदेश में आज चंबा में तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा शिमला से तीन ऊना से एक और सोलन से एक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) का मामला सामने आया है।
यह भी पढ़ें:Corona Update: हिमाचल में 102 रह गए एक्टिव केस, आज 15 लोग पॉजिटिव
प्रदेश में 99.5 फीसदी पहुंचा रिकवरी रेट
स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में कोरोना समाप्ति की ओर है, लेकिन एहतियात बरतने की जरूरत है। प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 99.5 फीसदी पहुंच गया है। प्रतिदिन प्रदेश में 15 से कम कोरोना के मामले आ रहे हैं। बिलासपुर, सोलन, सिरमौर और कुल्लू में एक्टिव मरीजों की संख्या पांच से कम है। जिला कांगड़ा में बीते सप्ताह जहां एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 100 थाए वहीं अब यह घटकर 20 रह गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page