-
Advertisement

Video : 85 साल की दादी मां करतीं हैं ऐसे करतब, देखकर हो जाएंगे हैरान
पुणे। कई बार लोग मेहनत करते-करते दूसरों के लिए मिसाल बना जाते हैं। ऐसी ही एक 85 वर्षीय दादी मां का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है। वीडियो में दिख रही महिला का नाम सांताबाई पवार है। जो 85 साल की हैं, लेकिन इनकी एनर्जी देखकर आपको ऐसा बिल्कुल नहीं लगेगा । आज कल के नौजवानों के लिए ये किसी मिसाल से कम नहीं।
यह भी पढ़ें: आत्मनिर्भरता की मिसालः यहां वीरान जंगलों में पशुधन के साथ कटती जिंदगी
Warrior Aaaji Maa…Can someone please get me the contact details of her … pic.twitter.com/yO3MX9w2nw
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) July 23, 2020
वीडियो में ये दादी मां मोहल्ले की सड़कों पर डंडे से करतब करते हुए दिखाई दे रही हैं। आप इस वीडियो (Video) में देख सकते हैं कि महिला के आसपास खड़े लोग कितने आश्चर्य के साथ उन्हें देख रहे हैं कि और एक पल के लिए मन में सोच रहे होंगे कि आखिर इस उम्र में यह महिला कैसे कर ले रही है। यह बुजुर्ग महिला अपनी आजीविका चलाने के लिए पुणे की सड़कों पर लाठी-काठी का प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है। दादी मां का कहना कि यह मैं तब से कर रही हूं जब मैं 8 साल की थी। मेरे पिता ने मुझे कड़ी मेहनत करना सिखाया था। कोरोना वायरस महामारी (Corona virus epidemic) के कारण ज्यादातर लोग इस वक्त घर में ही रहते हैं। ऐसे मैं आजकल घरों में बर्तन मांजने का काम करती हूं। आपको बता दें कि महिला के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर से इस वीडियो को काफी प्यार मिल रहा है। एक्टर रितेश देशमुख तक भी ये वीडियो पहुंचा तो उन्होंने मदद के लिए दादी मां का कॉन्टेक्ट मांगा है।