-
Advertisement

बस के अंदर गलत काम करते पकड़े ड्राइवर-कंडक्टर, वीडियो हुआ वायरल
Chitta in Himachal: हिमाचल में नशा युवा पीढ़ी के खोखला कर रहा है। पुलिस ( Police)नशा बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं। न#शे का सेवन के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामले में कुल्लू से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियों में एक निजी बस के ड्राइवर और कंडक्टर (Private bus driver and conductors) नशे का इंजेक्शन लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर जब ये वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ( Police) ने हरकत में आते हुए ड्राइवर और कंडक्टर को तलब किया और जांच के लिए उनके सैंपल भी लिए।
बताया जा रहा है कि निजी बस के ये ड्राइवर और कंडक्टर जिला कुल्लू ( kullu) के तहत भुंतर के खोखण और शमसी के रहने वाले हैं। स्थानीय प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए निजी बस ऑपरेटर्स (Private Bus Operators)को सख्त चेतावनी दी है कि अगर कोई भी ड्राइवर या कंडक्टर नशे में पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जाहिर है हिमाचल में बढ़ता नशा चिंता का विषय बन गया है।
तुलसी