-
Advertisement
कांग्रेस का 85 वां अधिवेशन-गांधी परिवार ने कार्यसमिति चुनाव पर चर्चा से किया किनारा
कांग्रेस का 85 वां अधिवेशन (85th session of Congress ) इस वक्त छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur capital of Chhattisgarh) में शुरू हो चुका है। इसमें देशभर से कांग्रेस नेता शामिल हुए हैं। पहले सूचना थी कि राहुल गांधी दोपहर दो बजे के बाद पहुंचेंगे, लेकिन अचानक उनके आने पर संशय हो गया है। महाधिवेशन में स्टीयरिंग कमेटी की बैठक शुरू हो गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) इसकी अध्यक्षता कर रहे हैं। इसी दौरान मीडिया से सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा किए 2024 तक कैसे बीजेपी को पराजित कर पाएंगे, उस विषय पर बहुत सारी चर्चाएं होंगी।
गांधी परिवार खरगे को देना चाहता है फ्री हैंड
स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में महत्वपूर्ण नीतियों पर चर्चा की जाएगी। शाम 4 बजे सब्जेक्ट कमेटी की बैठक होगी। जहां 6 प्रस्तावों पर चर्चा होगी। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के देर से आने की वजह से माना जा रहा है कि वो स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) शनिवार को पहुंचेगी ऐसा बताया जा रहा है, हालांकि एक चर्चा यह भी है कि प्रियंका महाधिवेशन में शामिल नहीं होंगी। कहा जा रहा है कि गांधी परिवार ने कार्यसमिति चुनाव पर चर्चा से किनारा कर लिया है। गांधी परिवार नए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को फ्री हैंड देना चाहता है और किसी भी तरह से फैसलों को प्रभावित नहीं करना चाहता है। हालांकि, वे अन्य कॉन्क्लेव में भाग लेंगे, जो 2024 के राष्ट्रीय चुनावों के लिए विचार.मंथन की उम्मीद करता है। एक के बाद एक चुनावों में हार और बदलाव के लिए वर्षों की आंतरिक तकरार व नेताओं के पलायन के बाद, सोनिया गांधी ने अक्टूबर में 137 साल पुराने संगठन की बागडोर मल्लिकार्जुन खरगे को सौंप दी थी।
लोकसभा चुनावों के लिए रोडमैप होगा तैयार
तीन दिवसीय अधिवेशन के दौरान 2024 के लोकसभा चुनावों (Lok Sabha polls) के लिए रोडमैप तैयार करने और समान विचारधारा वाले दलों के साथ चुनावी गठबंधन की रणनीति को अंतिम रूप देने की उम्मीद जताई जा रही है। कांग्रेस का यह 85 वां महाधिवेशन आज 24 फरवरी से 26 फरवरी तक चलेगा।