-
Advertisement
HP Corona: हिमाचल में 29 की गई जान, 891 नए कोरोना मामले, 1292 हुए ठीक
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) का कहर कम होने लगा है। बुधवार को भी हिमाचल में एक हजार से कम कोरोना मामले सामने आए हैं। आज प्रदेश में 891 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। वहीं कोरोना संक्रमण के चलते आज 29 लोगों की जान गई है। जिसमें अकेले कांगड़ा जिला से 14 लोग शामिल हैं। वहीं हिमाचल में आज 1292 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में अब तक कोरोना के कुल मामले एक लाख 92 हजार 142 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि एक लाख 76 हजार 949 कोरोना संक्रमित (corona infected) लोग पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। प्रदेश में मौजूदा समय में 11975 एक्टिव केस (Active Case) मौजूद हैं। वहीं हिमाचल में अब तक 3194 लोग कोरोना के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित शवों की अदला-बदली- अंतिम संस्कार करने पहुंचे तो चला पता
आज किस जिला से कितने मामले आए सामने
हिमाचल में आज सामने आए नए कोरोना मामलों में सबसे अधिक कांगड़ा जिला में 216 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। इसके अलावा ऊना में 104, शिमला में 100, मंडी में 87, चंबा में 79, सिरमौर में 67, सोलन में 65, हमीरपुर में 56, कुल्लू में 40, किन्नौर में 38, बिलासपुर में 31 और लाहुल स्पीति में 8 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसी तरह से आज प्रदेश में 1292 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। जिसमें मंडी में 290, सोलन में 224, शिमला (Shimla) में 151, ऊना में 129, कांगड़ा में 126, सिरमौर में 127, चंबा में 121, बिलासपुर में 54, हमीरपुर में 35, कुल्लू में 26, किन्नौर में 5 और लाहुल स्पीति जिला में 4 कोरोना संक्रमित लोग पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना हुआ कमजोर तो बढ़ने लगा ब्लैक फंगस, आईजीएमसी में दो नए मामले
हिमाचल में आज 29 की गई जान
हिमाचल में आज कोरोना संक्रमण के चलते 29 लोगों की मौत हुई है। जिसमें 14 लोगों की मौत (Death) कांगड़ा जिला में हुई है। इसके अलावा हमीरपुर में 4 लोगों की जान गई है। इसी तरह से मंडी में 3, चंबा में 2, सोलन में एक, बिलासपुर में एक, किन्नौर में एक, शिमला में एक कुल्लू में एक और सिरमौर जिला में भी एक कोरोना पॉजिटिव की जान गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel