-
Advertisement
हिमाचल: राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 165वीं बैठक में बांटे 9.32 करोड़ के ऋण
शिमला। राजधानी शिमला (Shimla) में सोमवार को राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (State Level Bankers Committee) की 165वीं बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक की अध्यक्षता यूको बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोमा संकर प्रसाद ने की। बैठक में लाभार्थियों को 9.32 करोड़ के ऋण स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए गए। यह स्वीकृति पत्र इस ऋण (loans) उन्मुखी कार्यक्रम में भाग लेते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने लाभार्थियों को दिए।
यह भी पढ़ें: HP Cabinet: हिमकेयर कार्ड धारकों को तीन साल की वैलिडिटी, सीमेंट की गुणवत्ता पर बड़ा फैसला
इस अवसर पर उन्होंने सरकार की आम जन के उत्थान के लिए चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं से देश में समग्र विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत हिमाचल में अभी तक 7,351 लोगों को 1,337 करोड़ के ऋण स्वीकृत किए जा चुके हैं। इस वर्ष के लिए 3,000 ऋण खातों का लक्ष्य रखा गया है।
पहली तिमाही के दौरान 611 ऋण प्रस्तावों की स्वीकृति दी जा चुकी है। इसमें 65 करोड़ की राशि वितरित की गई है। चालू वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही के दौरान प्रदेश में कार्यरत बैंकों ने 8,377 करोड़ रुपये के लक्ष्य के विपरीत 10,123 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत कर 121 फीसदी लक्ष्य प्राप्त किया है। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना, विशेष सचिव वित्त रोहित जम्वाल, संयोजक यूको बैंक एसएस नेगी, क्षेत्रीय निदेशक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आरएस अमर, मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड सुधांशु मिश्रा और प्रभारी राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति जेसी नेगी भी मौजूद रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group