-
Advertisement
हिमाचल: अवैध शराब मामले में 9 अपराधी न्यायिक हिरासत में, 4 का बड़ा रिमांड
मंडी। हिमाचल में अवैध शराब (Illegal liquor) मामले में एसआईटी व पुलिस टीम की कार्रवाई लगातार जारी है। शनिवार को कोर्ट ने पकड़े गए 15 अपराधियों में से 9 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पूर्व यह सभी अपराधी 29 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर चल रहे थे। वहीं चार अपराधियों नरेंद्र कुमार, गौरव, नीरज ठाकुर, सागर सैनी का 31 जनवरी तक पुलिस रिमांड (Police Remand) बढ़ा दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए पकड़े गए अपराधियों से 50000 फेक लेबल्स, मास्टर होलोग्राम की कॉपी, हार्ड डिस्क सहित फोन भी बरामद किया है। वहीं, पुलिस ने जालंधर और पटियाला से दस्तावेज भी कब्जे में लिए हैं। पुलिस ने बीएसएल (BSL) नहर सुंदर नगर से शराब की 3 बोतल भी बरामद की है जिन्हें अवैध शराब के सप्लायर नरेंद्र कुमार उर्फ कालू द्वारा नहर में फेंका गया था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में जहरीली शराब मामला: अब सोलन में मिली देसी अवैध शराब बनाने की सामग्री
एसपी मंडी (SP Mandi) शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शराब मामले में लगातार पुलिस दिन रात कार्य कर रही है और इसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अब तक 15 आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस हर पहलु को ध्यान में रखकर नकली और जहरीली शराब बनाने वाले किंग पिन तक और उन्हें शह देने वाले रसूखदारों तक पहुंचेगी। इसके साथ ही एसपी मंडी ने बताया कि आरोपियों की संपत्ति की जांच भी करवाई जा रही है और उसके आधार पर आगामी कार्रवाही अमल में लाई जा रही है। बता दें कि अभी तक पुलिस ने जहरीली शराब मामले में सोहन लाल, जगदीश चंद, प्रदीप कुमार, अच्छर सिंह, नरेंद्र कुमार, अजय कोहली, गौरव, प्रवीण कुमार, सन्नी, पुष्पेंद्र, सागर सैनी, एके त्रिपाठी, नीरज ठाकुर, संतोष कुमार और अजय ग्रोवर को गिरफ्तार किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group