-
Advertisement
सैंज घाटी में 9 घर जलकर राख: 6 मकानों को भी नुकसान; 50 लोग बेघर
तुलसी बाबा/कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की सैंज घाटी (Sainj Valley) में सुबह-सवेरे आगजनी की घटना (Fire Incident) पेश आई है। इस घटना में 9 परिवारों (4 Families) के घर जलकर राख हो गए हैं और 6 मकानों को भी नुकसान पहुंचा है व 50 लोग बेघर हो गए हैं। इस आगजनी की घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है लेकिन मकान मालिकों को लाखों का नुकसान हुआ है।
सड़क सुविधा ना होने के कारण पैदल पहुंची अग्निशमन टीम
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब 7 बजे सैंज घाटी के पटैला गांव में एक घर में अचानक आग (Fire) लग गई। जब तक आग बुझाने के लिए आस-पास के लोग इकट्ठे हुए तब तक आग की चपेट में 9 मकान आ गए और 6 परिवारों के घरों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा । लोगों ने आग बुझाने के भरसक प्रयास किए लेकिन सब विफल हुए। घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई लेकिन गांव में सड़क सुविधा ना होने के चलते अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों और पुलिस टीम (Police Team) को पैदल आना पड़ा।
अग्निशमन टीम ने देवता पझारी के मंदिर को बचाया
फैली आग की लपटों से ग्रामीणों और अग्निशमन विभाग (Fire Department) द्वारा देवता पझारी के मंदिर और बाकी घरों को बचा लिया गया है। स्थानीय प्रशासन मौके पर मौजूद है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
पीड़ित परिवारों को दी फौरी राहत
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण रूप से प्रभावित 9 परिवारों को फौरी राहत के तौर पर 25-25 हजार रु. की राशि 2-2 तिरपाल व कम्बल, राशन के अतिरिक्त एक-एक टेंट प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा भी पूर्ण रूप से प्रभावित 9 परिवारों को 30-30 हजार रु. की राशि प्रदान की गई है। जबकि आंशिक रूप से प्रभावित परिवारों को जिला प्रशासन द्वारा 10 -10 हजार रु. व रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा भी 10-10 हजार की राशि प्रदान की है। पूर्ण रूप से प्रभावितो मे पूर्ण चंद सपुत्र उत्तम राम, बिहारी लाल पुत्र मोहर सिंह, चमनलाल पुत्र भागीरथ,चुन्नीलाल पुत्र भागीरथ ,भागीरथ पुत्र झाबे राम,दविंदर सिंह पुत्र भागीरथ,बीर सिंह पुत्र भागीरथ, गिरधारी लाल पुत्र मोहर सिंह व यशपाल पुत्र उत्तम राम शामिल है। आंशिक रूप से प्रभावितो में किशन चंद पुत्र उदय राम, निरत सिंह पुत्र गुलाब चंद,घनश्याम पुत्र गुलाब चंद,निर्मला देवी पत्नी राजेन्द्र पाल, नारायण सिंह पुत्र परस राम व कलु देवी पत्नी परस राम शामिल हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group