-
Advertisement
सुंदरनगर में 9 किलो चरस और 1.42 ग्राम चिट्टा बरामद, 3 गिरफ्तार
सुंदरनगर। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स स्टेट CID कुल्लू रेंज ने नशा माफिया (Drug Mafia) पर कड़ा प्रहार किया है। टास्क फोर्स ने सुंदरनगर के पुंघ में 9 किलो 923 ग्राम चरस (Charas) के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। बुधवार देर रात को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कुल्लू की टीम ने सुंदरनगर (Sunder Nagar) के पुंघ के पास नाका लगाया हुआ था।
कुल्लू के हैं दोनों आरोपी
इस दौरान एक कार न. एचपी 66ए 4096 में बैठे दो युवकों से 9 किलो 923 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपियों की पहचान गिरधारी लाल, वार्ड नंबर-1 बिजल सुचैन जिला कुल्लू (Kullu) व अरुण कुमार गांव देउरी डाकघर बनोगी तहसील बंजार जिला कुल्लू के तौर पर हुई है। आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत पुलिस थाना सुंदरनगर में मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी एएनटीएफ कुल्लू हेमराज वर्मा ने कहा कि दोनों को अदालत (Court) में पेश किया जाएगा।
1.42 ग्राम चिट्टे के साथ 36 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार
उधर, दूसरे मामले में सुंदरनगर पुलिस (Sunder Nagar Police) ने 1.42 ग्राम चिट्टे के साथ 36 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े:नादौन में पुलिस ने पकड़ी चरस की बड़ी खेप, दो युवक गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम देर शाम छात्र-जुगाहण सड़क पर गशत पर मौजूद थी उसी दौरान शक के आधार पर जब 36 वर्षीय मोहम्मद इशाक, पुत्र रफीक मोहम्मद, निवासी गांव डुगराई डाकघर कन्नैड तहसील सुंदरनगर जिला मंडी की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 1.42 ग्राम चिट्टा (1.42 Gram Chitta) बरामद किया गया। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भरत भूषण ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को चिट्टे के साथ गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।