-
Advertisement
मेडिकल कॉलेज नाहन में रैगिंग मामले में 9 प्रशिक्षु MBBS डाक्टर निलंबित, जुर्माना भी लगाया
Ragging case:नाहन। डा. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन (Dr. YS Parmar Medical College Nahan) में रैगिंग के एक मामले में कॉलेज प्रबंधन ने 9 MBBS प्रशिक्षु डाक्टरों को 45 दिनों के लिए निलंबित (suspended for 45 days) कर दिया है। साथ ही इन पर 50–50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन ने मामले की जांच के बाद ये कार्रवाई अमल में लाई है। बता दें कि अबतक मेडिकल कालेज(Medical College) में इस तरह का बड़ा मामला सामने नहीं आया था. लिहाजा, 2016 में खुले इस कालेज में इस तरह का पहला मामला हो सकता है।
अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डा. राजीव तुली(Medical College Principal Dr. Rajeev Tulli) ने बताया कि वर्ष 2022 बैच के 9 छात्र 4 मार्च को मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग के हॉल में 2023 बैच के जूनियर छात्रों की रैगिंग में शामिल पाए गए हैं। प्रबंधन के अनुसार जूनियर छात्रों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। लिहाजा, मामले की गंभीरता को देखते हुए इन्क्वायरी कमेटी (छात्र कल्याण सलाहकार कमेटी) ने इसकी जांच की।
यह भी पढ़े:JOA IT अभ्यर्थियों को बड़ी राहत, कैबिनेट सब कमेटी ने की रिजल्ट निकालने की सिफारिश
9 छात्रों को 45 दिनों के लिए कक्षाओं से निलंबित किया
इसके बाद एंटी रैगिंग कमेटी (Anti Ragging Committee) ने अपनी रिपोर्ट पर विचार किया और इन 9 छात्रों को 45 दिनों के लिए कक्षाओं से निलंबित कर दिया है। साथ ही जुर्माना भी लगाया गया है। कमेटी की ओर से लिए गए निर्णय के अनुसार अब इन छात्रों को एक वर्ष की अवधि के लिए किसी भी खेल या साहित्यिक समारोह में भाग लेने की भी अनुमति नहीं दी जाएगी। कॉलेज के प्रिसिंपल डा. राजीव तुली ने मामले की पुष्टि की है।