-
Advertisement
Himachal में #Corona के 90 मामले और 82 हुए ठीक- सात की गई जान
शिमला। हिमाचल में कोरोना (#Corona) के 90 मामले सामने आए हैं। इसमें मंडी में 30, कांगड़ा में 258, शिमला में 25, चंबा में तीन, सिरमौर व ऊना में दो-दो मामले आए हैं। वहीं, 82 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। इसमें शिमला के 43, सिरमौर के 15, कांगड़ा में 12, सोलन के सात, चंबा के तीन व ऊना के दो शामिल हैं। आज अब तक 7 की जान गई है। शिमला में चार, कांगड़ा दो व हमीरपुर में एक ने दम तोड़ा है। कांगड़ा (Kangra) जिला में सुल्तानपुर चंबा की 65 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ा है। वहीं, जयसिंहपुर तहसील के 95 वर्षीय व्यक्ति की भी जान गई है।
यह भी पढ़ें: इस माह भी #Corona का कहर जारी, तीन दिन में 23 की गई जान- आए 556 मामले
हिमाचल में कुल आंकड़ा 22668 पहुंच गया है। अभी 2960 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 19361 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 337 पहुंच गया है। हिमाचल (Himachal) में आज कोरोना के 3154 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 599 ही नेगेटिव रहे हैं। 2518 की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज के सैंपल में से 37 पॉजिटिव मामले हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। पिछले कल के 44 सैंपल की रिपोर्ट भी आनी बाकी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…