-
Advertisement
बेकाबू होता कोरोना, 24 घंटे में दिल्ली-महाराष्ट्र में 91 हजार केस, 586 ने गंवाई जान
देश के कुछ राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस लिस्ट में महाराष्ट्र के साथ ही अब दिल्ली भी जुड़ गया है। महाराष्ट्र और दिल्ली (Maharashtra and Delhi Corona Case) में ही 24 घंटे में 91 हजार 498 केस सामने आए हैं और 586 की मौत हुई है। महाराष्ट्र में कोरोना के मामले कितनी तेजी से बढ़ रहे हैं इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि वहां 24 घंटों में ही 67 हजार से ज्यादा कोरोना के केस सामने आए हैं। इसके अलावा मृतकों कीं संख्या में भी बड़ी बढ़ोतरी हुई है। 24 घंटों में महाराष्ट्र में 419 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।
ये भी पढ़ें- #HP_Corona: आज रिकॉर्ड 1,392 केस, चार जिलों में 200 पार-12 की मृत्यु
महाराष्ट्र ((Maharashtra) में बीते 24 घंटे में कोरोना के 67 हजार 123 नए (Maharashtra Corona Case) मामले रिपोर्ट हुए हैं। इसके अलावा 419 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा है। राज्य में जितना बड़ा नंबर संक्रमितों का आ रहा है उतना ही बड़ा नंबर ठीक होने वालों का भी है। राज्य में आज 56 हजार 783 मरीज डिस्चार्ज किए गए है। महाराष्ट्र में कोरोना रिकवरी रेट 81।18 फीसदी है। राज्य में इस समय कुल 35 लाख 72 हजार 584 लोग होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) हैं। महाराष्ट्र में एक्टिव केस (Maharashtra Active Case) का आंकड़ा 6 लाख 47 हजार 933 पर पहुंच गया है। मुंबई (Mumbai Corona Cases) में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8834 नए केस सामने आए हैं, साथ ही 52 लोगों की मौत हुई है। मुंबई में अब कोरोना के कुल 87 हजार 369 एक्टिव केस हो गए हैं।
ये भी पढ़ें- Himachal : बर्फबारी के साथ हुई झमाझम बारिश, मनाली-लेह मार्ग और अटल टनल बंद
दिल्ली (Delhi Corona case) की बात करें तो यहां भी कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते रोज ही दिल्ली में कोरोना के अभी तक के सबसे ज्यादा केस सामने आए थे। कल दिल्ली में कोरोना के 19 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए थे। राजधानी में कोरोना के केस रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। शनिवार को दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Corona) के 24 हजार 375 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 15 हजार 414 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। इसके अलावा 167 मरीजों की कोरोना संक्रमण की मौत हो गई। दिल्ली में कोरोना के 24 हजार 375 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना मामलों की कुल संख्या 8 लाख 27 हजार 998 हो गई है। कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 7 लाख 46 हजार 239 हो गई है। दिल्ली (Delhi) में कोरोना के 69 हजार 799 एक्टिव मरीज हैं। वहीं अब तक कुल 11 हजार 960 लोगों (Delhi Corona Death) की मौत हो चुकी है।