-
Advertisement
24 घंटों में 94 हजार 982 कोरोना केस, 446 की मौत, महाराष्ट्र-पंजाब में सबसे ज्यादा मृत्यु
नई दिल्ली। भारत में कोरोना (India Corona) की दूसरी लहर ने सरकार से लेकर आम जनता की भी परेशानियां बढ़ा दी है। एक दिन पहले ही भारत में एक दिन में एक लाख से ज्यादा कोरोना केस दर्ज हुए थे। उधर, आज देश में कोरोना के नए मामले भले ही एक लाख से कम दर्ज हुए हों, लेकिन ये इतने कम भी नहीं जिससे राहत की सांस ली जा सके। इसके अलावा देशभर में 24 घंटों में 446 कोरोना (Corona Deaths) संक्रमितों की मौत भी हुई है।
भारत में बीते 24 घंटे में 96 हजार 982 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं। इसके अलावा 446 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मौत भी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने मंगलवार को इस बाबत जानकारी साझा की। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों मे 96 हजार 982 नए कोरोना मरीज (Corona New Cases) मिले हैं। इसके अलावा 446 मरीज कोरोना से जिंदगी की जंग (Corona Deaths) हार गए। इसके चलते देश में कोरोना के मामले बढ़कर 1 करोड़ 26 लाख 86 हजार 49 पहुंच (Corona Total Case) गए हैं और कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख 65 हजार 547 हो गई है। गौरतलब रहे कि सोमवार देश में कोरोना के रिकॉर्ड 1 लाख 3 हजार 558 नए मामले दर्ज किए गए और 478 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई थी।
देश में कोरोना के आंकड़े
- कुल कोरोना केस- 1 करोड़ 26 लाख 86 हजार 67
- कुल डिस्चार्ज- 1 करोड़ 17 लाख 32 हजार 279
- कुल एक्टिव केस- 7 लाख 88 हजार 223
- कुल मौत- 1 लाख 65 हजार 547
- कुल टीकाकरण- 8 करोड़ 31 लाख 10 हजार 926 डोज लगाई जा चुकी हैं
देश में लगातार 27 दिनों से कोरोना के नए मामलों (India Corona Case) में भारी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इसके कारण कोरोना के उपचाराधीन मामलों की संख्या भी बढ़ रही है। यह संख्या (Figure) बढ़कर 7 लाख 88 हजार 223 हो गई। भारत में 12 फरवरी को सबसे कम 1 लाख 35 लाख 926 उपचाराधीन मामले थे, जो उस समय के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत थे। आंकड़ों के अनुसार, देश में 1 करोड़ 17 लाख 32 हजार 279, लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। हालांकि मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर (Corona Recovery Rate) में गिरावट आई है और यह दर 92.48 प्रतिशत है। इसके अलावा कोरोना मृत्यु दर (Corona Mortality Rate) 1.30 प्रतिशत है।
ये भी पढ़ें : कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच Tourists की आवाजाही पर सीएम जयराम ने कही बड़ी बात,जाने
किस राज्य में कितनी मौतें
सोमवार को देश में 12 लाख 11 हजार 612 नमूनों की जांच सोमवार को की गई थी। आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 446 लोगों की मौत वायरस से हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 155, पंजाब के 72, छत्तीसगढ़ के 44, कर्नाटक के 32, दिल्ली, गुजरात तथा मध्य प्रदेश (Delhi, Gujarat and Madhya Pradesh) के 15-15, उत्तर प्रदेश के 13, केरल तथा राजस्थान के 12-12, तमिलनाडु के 11 और झारखंड के 10 लोग थे।