-
Advertisement
सैर करने निकली 95 साल की महिला को मिली दर्दनाक मौत, इस हाल में मिला शव
Hit And Run In Hamirpur : हमीरपुर। सुबह सवेरे सैर करने निकली एक बुजुर्ग महिला (Old Lady) के साथ एक हादसा हो गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत (Death on Spot) ही गई। बताया जा रहा है कि 95 साल की इस महिला को कोई अज्ञात वाहन टक्कर (Unknown Vehicle Hit lady) मार गया जिससे उसकी मौत (Death) हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक मौके से फरार (Hit And Run) बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक़, वृद्ध महिला हमीरपुर के भोटा (Bhota) के नजदीक टियाले दा घट के कैंची मोड़ के पास सैर (Morning Walk) पर जा रही थी कि एक वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद महिला का शरीर तीन हिस्सों में कट गया है। बुजुर्ग महिला की पहचान बर्फी देवी पत्नी बक्शी राम गांव टिबड़ा पंचायत भैल डाकघर बरोटी तहसील बड़सर (Badsar) के रूप में हुई है। महिला अपनी रिश्तेदारी में गांव चौकड़ डाकघर अग्घार तहसील जिला हमीरपुर के पास रहती थी। वहीं, पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज (Case Filed) कर जांच शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक वाहन चालक मौके से फरार था। आरोपी की तलाश की जा रही है।
-अशोक राणा