-
Advertisement
![valentines-day](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/02/valentines-day.jpg)
इस वजह से हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है Valentine’s Day
वैलेंटाइन्स डे (Valentines Day) आने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं कई ऐसे लोग हैं जो इस दिन का इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि इस दिन हम अपने किसी ख़ास से प्यार का इजहार करते हैं और उन्हें तोहफे (Gifts) देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर हम हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे क्यों मनाते हैं ? अगर नहीं,.. तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस दिन की शुरुआत कैसे हुई। इस दिन के पीछे एक बड़ी कहानी छिपी हुई है।
वैलेंटाइन डे रोम के एक संत जिनका नाम वैलेंटाइन (Valetines Day) था, उनके नाम पर मनाया जाता है। माना जाता है कि संत वैलेंटाइन पूरी दुनिया में प्यार को बढ़ते हुए देखना चाहते थे। लेकिन रोम के राजा सम्राट क्लाउडियस इस बात से खुश नहीं थे। उन्हें ऐसा लगता था कि रोम के लोग अपनी पत्नी और परिवारों के साथ मजबूत लगाव होने की वजह से सेना में भर्ती नहीं हो रहे हैं। प्यार पर रोक लग सके और उन्हें ज्यादा सैनिक मिल सकें इसलिए राजा क्लाउडियस ने रोम में शादी पर पाबंदी लगा दी। राजा के इस कदम का संत ने विरोध किया इसलिए राजा क्लाउडियस ने उन्हें 14 फरवरी के दिन फांसी पर चढ़ा दिया। उसी दिन के बाद संत वैलेंटाइन की याद में प्यार का दिन यानी वैलेंटाइन्स डे मनाया जाता है।