-
Advertisement
अमेरिका का दावा : इस वजह से भारत में नहीं होगा Coronavirus का ज्यादा असर
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस के कारण इस समय लॉक डाउन की स्थिति है। कोरोना वायरस के कारण हर कोई डरा हुआ है ऐसे में, अमेरिका (US) के न्यूयॉर्क इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) ने ऐसा दावा किया है जिससे भारतीयों को कुछ हद तक राहत मिल सकती है। एक शोध में दावा किया गया है कि जिन देशों में टीबी (TB) की रोकथाम के लिए बच्चों को बेसिलस कामेट गुएरिन यानी बीसीजी (BCG) का टीका लगाया जाता है, उनमें कोरोना वायरस से मौतों के मामले काफी कम होंगे।
यह भी पढ़ें : Punjab में सफाई कर्मियों का हुआ जोरदार स्वागत, वायरल हो रहा वीडियो
इस शोध के अनुसार हम अगर भारत की स्थिति को समझें तो,यहां 1962 में नेशनल टीबी प्रोग्राम शुरू कर दिया गया था। इसका मतलब है कि भारत की बहुसंख्यक आबादी को यह टीका लग चुका है। बता दें, 1920 में टीबी की रोकथाम के लिए लगाया जाने वाला बीसीजी टीका सांस से जुड़ी बीमारियों की भी रोकथाम करता है। अमेरिकी वैज्ञानिकों का कहना है कि जिन देशों में बीसीजी टीकाकरण नहीं होता, उनमें मरने वालों की सख्या ज्यादा रहेगी। भारत के अलावा ब्राजील (Brazil) में 1920 से तो जापान (Japan) में 1940 से इस वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। रिसर्चर्स का कहना है कि ये वैक्सीन वायरस से सीधा मुकाबला नहीं करती है। ये वैक्सीन बैक्टीरिया से मुकाबले के लिए इंसान की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत कर देता है