-
Advertisement
सोनिया ने लिखा PM मोदी को पत्र- मनरेगा मज़दूरों को 21 दिन की अग्रिम मज़दूरी दे सरकार
नई दिल्ली। देशव्यापी लॉकडाउन के बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे मनरेगा मज़दूरों को 21 दिन की अग्रिम मज़दूरी देने की मांग की है। पीएम मोदी को भेजे गए इस पत्र में सोनिया ने लिखा कि मनरेगा ने ग्रामीण गरीबों के लिए मुश्किल दौर में लाइफलाइन के रूप में काम किया है लेकिन लॉकडाउन में सभी तरह के काम बंद हैं। उन्होंने आगे लिखा कि फसलों की कटाई के इस मौसम में भी लाखों कृषि कामगार बेरोजगार हो गए हैं। ऐसे में बहुत सारे मजदूर वैकल्पिक रोजगार के लिए मनरेगा के तहत आ सकते हैं।
सोनिया ने आग्रह किया कि ग्रामीण भारत के करीब आठ करोड़ कामगारों को मदद देने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया था। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों और अर्द्धचिकित्सकों की रक्षा करने तथा आपूर्ति श्रृंखला को आसान बनाने के लिए कदम उठाने की मांग की थी। इसके साथ ही सोनिया गांधी ने दिहाड़ी मजदूरों, मनरेगा मजदूरों, फैक्टरी में काम करने वाले, कंस्ट्रक्शन मजदूरों, मछुआरों, कृषि मजदूर और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए सामाजिक सुरक्षा से जुड़े कदम उठाने, डायरेक्ट कैश ट्रांसफर की सुविधा देने की भी मांग की थी।