-
Advertisement

लॉक डाउन में कम पड़ रहा डेटा तो काम आएगा ये प्लान, कीमत बेहद कम
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण देश भर में लॉक डाउन (Lockdown) लगाया गया है ऐसे में लोग अपने घरों से काम कर रहे हैं। ऐसे में डेटा की किल्लत का भी सामना करना पड़ रहा है। अगर आप भी घर बैठे डेटा की परेशानी से जूझ रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है क्योंकि यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन सा प्लान (Plan) आपके लिए इस स्थिति में मददगार रहेगा। अगर आप एयरटेल के ग्राहक हैं तो आप बेहद कम कीमत वाले 100 रुपए के प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं। इस प्लान में आपको 15 जीबी तक का डेटा दिया जाएगा।
कंपनी का यह प्लान पोस्टपेड ग्राहकों को के लिए है। एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए 100 और दो सौ रुपए के प्लान उतारे हैं। जहां 100 रुपए के प्लान में ग्राहकों को 15 जीबी डेटा मिलेगा वहीं, 200 रुपए के प्लान में ग्राहक 35 जीबी डेटा का फायदा ले पाएंगे। इन ऐड-ऑन प्लान्स को डेटा की अतिरिक्त जरूरत के हिसाब से मौजूदा प्लान के साथ यूज किया जा सकता है। एयरटेल द्वारा पोस्टेपेड ऐड-ऑन प्लान्स को इस साल जनवरी में पेश किया गया था। हालांकि, अब कंपनी अपने 15GB ऐड-ऑन पैक को ‘वर्क फ्रॉम होम विद इज’ टैग के साथ प्रमोट कर रही है। कंपनी ने जानकारी दी है कि इच्छुक ग्राहक इस डेटा पैक को एयरटेल थैंक्स ऐप के मैनेज सर्विसेज के अंदर जाकर सब्सक्राइब कर सकते हैं।